KL Rahul: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। वह बल्ले से लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने में एक अहम भूमिका निभाई थी। वहीं, अब आईपीएल 2025 में भी उनका बल्ला जमकर चल रहा है। उनके हालिया प्रदर्शन को देखकर ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई उन्हें इसका इनाम दे सकता है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल (KL Rahul) की लंबे समय बाद टी20 स्क्वाड में वापसी हो सकती है। और चयनकर्ता उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया में मौका दें सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में मिल सकता है मौका

दरअसल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2025 में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। जिसका इनाम उन्हें बांग्लादेश के दौरे पर मिल सकता है। आपको बता दें, टीम इंडिया को अगस्त में बांग्लादेश का दौरा करना है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदार माने जा रहे है। सेलेक्टर्स उनकी टी20 इंटरनेशनल टीम में वापसी पर गंभीरता से विचार कर रहे है।
यह भी पढ़ें: गद्दार है ये भारतीय क्रिकेटर, पाकिस्तान के खिलाफ एक शब्द बोलने से भी किया इनकार
आईपीएल 2025 में किया जबरदस्त प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में केएल राहुल (KL Rahul) ने जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। उन्होंने अब तक इस सीजन 11 मैच खेले है। जिसमें उन्होंने 61.63 की शानदार औसत से 493 रन बना लिए है। इस सीजन उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक पारी निकली है। गौर करने वाली बात यह है कि राहुल ने आईपीएल 2025 में 148 के बढ़िया स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि इसी बढ़िया बल्लेबाजी के कारण चयनकर्ता उनसे प्रभावित हो गए है। और उन्हें टी20 स्क्वाड में शामिल कर सकते है।
2022 में खेला था आखिरी टी20
आपको बता दें, केएल राहुल (KL Rahul) ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टी20 मैच 2022 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान खेला था। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 6 मैच खेलते हुए 21.33 की औसत से सिर्फ 128 रन ही बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट भी 120.75 का ही रहा था। लेकिन उनकी हालिया फॉर्म और अनुभव को देखते हुए सेलेक्टर्स अब उन्हें एक मजबूत विकल्प के रूप में देख रहे है। खास तौर पर भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के लिए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों के मिश्रण की जरूरत है, और राहुल इस भूमिका में बिल्कुल फिट बैठते है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6,6….., भारत की बेटियों का धमाका, महिला टीम ने ODI में रचा 445 रनों का इतिहास