टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2023 के दौरान लगी चोट से अभी तक नहीं उबर पाए है। वे टीम इंडिया का बेहद अहम हिस्सा हैं, इसीलिए बीसीसीआई और चयनकर्ता चाहते हैं कि वे आगामी एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप (World Cup) से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं। राहुल फ़िलहाल बैंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में वापसी की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच उनकी एक पारी की काफी चर्चा हो रही है, जो कुछ समय पुरानी है, लेकिन इससे पता चलता है कि टीम इंडिया में उनका कितना महत्त्व है। आइये आपको बताते हैं कि राहुल ने कब, कहां और किसके खिलाफ यह चर्चित पारी खेली।
न्यूजीलैंड के खिलाफ दिखाया था कमाल

टीम इंडिया फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड के दौरे पर गई थी, जहां उन्हें तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलनी थी। सीरीज के पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद तीसरे मैच में अपना सम्मान बचाने के लिए मैदान पर उतरी टीम इंडिया एक बार फिर असफल रही। विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 296-7 का स्कोर बना पाई।
बड़ा लक्ष्य मिलने के बावजूद कीवी टीम ने मार्टिन गप्टिल (66) , हेनरी निकोलस (80) , और कोलिन डी ग्रैंडहोम (58) की जबरदस्त पारियों की बदौलत 47.1 ओवर में ही 5 विकेट के नुकसान पर यह मैच अपने नाम कर लिया। भारत को भले ही इस मैच हार झेलनी पड़ी, लेकिन स्टार बल्लेबाज केएल ने अपनी पारी से जमकर सुर्खियां बटोरी।
केएल से खेली थी शतकीय पारी

मयंक अग्रवाल (1), विराट कोहली (9) और पृथ्वी शॉ (40) के आउट होने के बाद भारत काफी मुश्किल में नजर आ रहा था। मगर तभी केएल राहुल ने मैदान पर एंट्री ली और पहले श्रेयस अय्यर (62) और फिर मनीष पांडे (42) के साथ बढ़िया साझेदारी की। राहुल जब मैदान पर उतरे तब भारत का स्कोर 62/3 था। मगर उन्होंने 104 गेंदों में 102 रन की शानदार शतकीय पारी खेली स्कोर को 300 के करीब पहुंचाया। केएल ने अपनी पारी के दौरान 9 चौके और 2 शानदार छक्के जड़े। हालांकि, उनकी यह पारी व्यर्थ गई और टीम इंडिया ने यह मैच 5 विकेट से गवां दिया।
यह भी पढ़ें: दूसरी गेंद पर छक्का, फिर दूसरी ही बॉल पर विकेट, तिलक वर्मा ने 5वें मैच में किया कमाल, वायरल हुआ VIDEO
एशिया कप में करेंगे वापसी

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें केएल राहुल बैंगलौर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास मैच के दौरान बल्लेबाजी करते नजर आ रहे थे। उम्मीद जताई जा रही है कि राहुल एशिया कप तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे। मगर फैंस को उनकी फॉर्म की भी चिंता सता रही है। दरअसल, राहुल आईपीएल 2023 में खेले गए मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखा पाए और उससे पहले के इंटरनेशनल मैचों में भी वे प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाने में असफल रहे।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2023 के लिए हुआ 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान, तिलक-यशस्वी को मिला मौका, संजू सैमसन की हुई छुट्टी