KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसका पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम के ओपनिंग बैट्समैन केएल राहुल (KL Rahul) ने कंगारू गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। इसी कड़ी में आज हम आपको विकेटकीपर बल्लेबाज की एक ऐसी ही पारी के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया था। तो आइए जानते है राहुल की उस शतकीय पारी के बारे में….
KL Rahul ने जड़ा शतक
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला जा रहा है, जिसमें राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 77 रन की पारी खेली। लेकिन इससे पहले भी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर चुके है। जी हां, आपको बता दें, साल 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में विकेटकीपर बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया था। उन्होंने इस मुकाबले में कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते हुए 110 रनों की शानदार पारी खेली थी।
शतकीय पारी में कितने छक्के, चौके शामिल?
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपनी इस पारी में 262 गेंदों का सामना किया जिसमें उन्होंने 13 चौकों और 1 छक्के की मदद से 110 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को खूब परेशान किया। केएल राहुल का साथ देते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने भी शतकीय पारी खेली थी। किंग कोहली ने इस मैच में खेलते हुए 147 रनों की शानदार पारी खेली थी।
करना पड़ा हार का सामना
साल 2015 में खेली है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में केएल राहुल (KL Rahul) का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला था। उन्होंने अपनी क्षमता दिखाते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर कुटाई की था। आपको बता दें, इस मुकाबले में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसमें उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के लिए 572 रनों की पारी खेली जिसके जवाब में टीम इंडिया 475 रन पर ही समित गई थी।
उसके बाद एक बार फिर मैदान पर उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 251 रनों की पारी खेली फिर टीम इंडिया सात विकेट के नुकसान पर 252 रन बना सकी, हालांकि यह मुकाला ड्रॉ हो गया था। लेकिन सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने कब्जा कर लिया था।