Kl Rahul Scored A Century In The Ind Vs Sa Match, Rishabh Pant Removed From Team India

Rishabh Pant: टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद से वह क्रिकेट से दूर हैं। एक साल से ऊपर का समय हो गया है लेकिन अब तब उनकी टीम में वापसी नहीं हुई है। हालाकिं, वो रिकवर कर रहे हैं. लेकिन अब रिकवरी के बाद भी उनकी टीम में वापसी मुश्किल नजर आ रही है. टीम के इस खिलाड़ी ने अब उनको पूरी तरह से रिप्लेस कर दिया है.

इस खिलाड़ी ने ली Rishabh Pant की जगह

Rishabh Pant

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी हद तक ठीक हो चुके हैं. उनके फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अब उनकी जगह टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने ले ली है. उन्होंने पिछले कुछ महीनों में शानदार प्रदर्शन किया है. ऐसे में इसकी संभावना कम है कि चयनकर्ता उन्हें टीम से बाहर कर देंगे. लेकिन इसके बाद पंत की मुश्किलें बढ़ गई हैं. अब पंत को टीम में तभी मौका मिलेगा जब राहुल चोटिल होंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा और ऐसा होना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

KL Rahul ने किया है शानदार प्रदर्शन

Kl Rahul

टीम इंडिया (Team India) के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul)  ने पिछले कुछ महीनों में काफी अच्छी बल्लेबाजी की है. उन्होंने टीम के लिए अब तक 49 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.60 की औसत से 2755 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक लगाया था. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी भी की थी.

यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका दौरे में इस भारतीय खिलाड़ी ने खेल लिया अपना अंतिम टेस्ट मैच, अब भूलकर भी मौका नहीं देंगे कप्तान रोहित शर्मा

VIDEO: पाकिस्तान की खराब फिल्डिंग से डेविड वॉर्नर को मिला जीवनदान, छोड़ा लप्पा सा कैच, देखकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

"