KL Rahul: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शनिवार को भारत की 15 सदस्यीय स्क्वाड की घोषणा हुई, जिसमें केएल राहुल का नाम भी शामिल रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे में अच्छा प्रदर्शन और वनडे क्रिकेट में उनके शानदार आंकड़ें देखते हुए उनका टीम में चुना जाना लगभग पक्का माना जा रहा था और ऐसा ही हुआ भी। मगर इसी बीच राहुल (KL Rahul) ने के एक तूफानी तिहरे शतक ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।
KL Rahul ने जड़ी ट्रिपल सेंचुरी
दरअसल, राहुल ने यह तिहरा शतक हाल के दिनों में नहीं बल्कि 2015 में जड़ा था। कर्नाटक के लिए खेलते हुए उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रनों का अम्बार खड़ा कर दिया। प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा और कुलदीप यादव जैसे खूंखार गेंदबाजों से सजे यूपी के गेंदबाजी आक्रमण की राहुल (KL Rahul) ने जमकर पिटाई की। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 448 गेंदों में 47 चौकों और 4 छक्कों की सहायता से 337 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। हालाँकि, इसके बावजूद वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।
ऐसा रहा मुकाबले का हाल
केएल राहुल (KL Rahul) के तिहरे शतक के अलावा कर्नाटक के लिए अबरार काज़ी ने 117 और श्रेयस गोपाल ने 90 रन की विशाल पारियां खेली। इस तरह टीम ने अपनी पहली इनिंग 719/9 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। इसके जवाब में यूपी की प्रथम पारी केवल 220 रन पर सिमट गई। वहीं, कर्नाटक भी दूसरी पारी में बड़ा स्कोर नहीं पर पाई और 215 रन बनाकर ढेर हो गई। ऐसे में यूपी को 715 रन का टारगेट मिला, लेकिन दिन खत्म होने तक वे 42/2 रन ही बना सके।
फ़िलहाल चोटिल हैं KL Rahul
बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार सभी सीनियर खिलाड़ियों को खाली समय में डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने के लिए कहा गया है। ऐसे में संभावना थी कि केएल राहुल (KL Rahul) भी 23 जनवरी से शुरू हो रहे रणजी ट्रॉफी 2024/25 के दूसरे चरम में हिस्सा लेंगे। मगर उन्होंने कोहनी में चोट का हवाला देते हुए छुट्टी की अर्जी डाल दी है।
यह भी पढ़ें: संजू सैमसन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हुई एंट्री! स्क्वाड का ऐलान होने के बाद अगरकर ने बदला फैसला