Kl Rahul Scored A Triple Century
KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। श्रृंखला का पहला मुकाबला मेजबान भारत ने 280 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया था। मगर इसके बावजूद धाकड़ बल्लेबाज केएल राहुल का प्रदर्शन आलोचकों के निशान पर रहा। उन्होंने पहली पारी में 16 रन, जबकि दूसरी इनिंग में नाबाद 22* रन बनाए। मगर इसी बीच राहुल की एक अन्य पारी चर्चाओं में आ गई है, जब उन्होंने 47 चौकों और 4 छक्कों के पास विपक्षीय टीम की हालत ढीली कर दी थी।

केएल राहुल ने उड़ाया गर्दा

Kl Rahul
Kl Rahul

दरअसल, यह बात आज या कल की नहीं, बल्कि लगभग 9 साल पहले 2015 की है। कर्नाटक और यूपी के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा था, जो केएल राहुल का होम ग्राउंड भी है। इसका फायदा उठाते हुए युवा बल्लेबाज ने जमकर गर्दा उड़ाया।

राहुल ने 448 गेंदों पर 47 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 337 रन की विशाल पारी खेली। इस दौरान उन्होंने यूपी के प्रवीण कुमार, अमित मिश्रा और कुलदीप यादव जैसे खूंखार गेंदबाजों को जमकर परेशान किया।

यह भी पढ़ें: अभिषेक-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो 3-4-5 गिल-सूर्या-रिंकू, बांग्लादेश के खिलाफ पहले टी20 के लिए भारत की प्लेइंग XI का ऐलान

नहीं हुआ फायदा

Kl Rahul
Kl Rahul

केएल की इस विशाल पारी का कर्नाटक की टीम फायदा नहीं उठा पाई और मैच ड्रॉ रहा। यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, जो उनकी बड़ी भूल साबित हुई। केएल राहुल के तीहरे शतक, अबरार काज़ी के शतक और श्रेयस गोपाल की 90 रनों की पारी की बदौलत कर्नाटक ने 719/9 के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में यूपी की पहली पारी 220 रन ढेर हो गई। उम्मीद थी कि कर्नाटक फॉलो ऑन दे देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

कर्नाटक ने दूसरी पारी में पूरी बल्लेबाजी की और 215 रन बनाए। इस तरह अंतिम पारी में यूपी को 715 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन वे 14 ओवर में 42/2 रन बना पाए और मुकाबला ड्रॉ हो गया।

शानदार है केएल राहुल का रिकॉर्ड

Kl Rahul
Kl Rahul

गौरतलब है कि केएल राहुल का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड काफी शानदार है। उन्होंने कर्नाटक के लिए खेले 95 रेड बॉल मुकाबलों की 162 पारियों में 44.17 की औसत से 6892 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 18 शतक और 33 अर्धशतक भी निकले हैं।

वहीं, राहुल के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए खेले 51 टेस्ट मैचों की 88 पारियों में 34.12 की एवरेज से 2901 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतकीय और 14 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: हो गया फाइनल, दिल्ली से खेलेंगे विराट कोहली, IPL 2025 से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका

"