KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। अब इस सीरीज का तीसरा मैच आज से गाबा में खेला जा रहा है। इन सब के बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कंगारू टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है। आपको बता दें, राहुल ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया है।
Kl Rahul ने जड़ा तिहरा शतक
बता दें कि केएल राहुल (KL Rahul) ने साल 2015 रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए 337 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। इस दौरान राहुल ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी में 448 गेंदों का सामना किया था। इस बीच उन्होंने 47 चौके और 4 छक्के जड़े थे। उनकी पारी की बदौलत कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट इनिंग में 719 रन बनाए थे।
खेली फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी
उत्तर प्रदेश और कर्नाटक के बीच हुए मुकाबले में कर्नाटक ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 719 रन बनाए थे। इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) ने शानदार तिहरा शतक जड़ा था, जोकि उनके फर्स्ट क्लास करियर की सबसे बड़ी पारी है। कर्नाटक ने पहली पारी में 719 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 215 रन बनाए और 504 रनों से पीछे ही रह गई।
मैच का हाल
पहली पारी के मुकाबले दूसरी पारी में कर्नाटक टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा और वह 220 रनों पर ऑल आउट हो गई। इसके बाद उत्तर प्रदेश की टीम को कुल 715 रनों का टारगेट मिला। इस विशालकाय टारगेट का पीछा करने उतरी उत्तर प्रदेश की टीम खेल खत्म होने तक सिर्फ 42/2 रन ही बना सकी और मुकाबला ड्रा हो गया।
केएल राहुल (कन्नूर लोकेश राहुल) भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं, जो अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं। उनका करियर कई उतार-चढ़ावों से भरा रहा है, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिभा और मेहनत से भारतीय क्रिकेट में एक मजबूत पहचान बनाई है। उन्होंने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। टेस्ट करियर में उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन 2016-17 सीज़न में आया, जब उन्होंने लगातार सात अर्धशतक लगाए।