KL Rahul: भारतीय टीम के कई प्रमुख खिलाड़ी इस समय चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे हैं। कुछ उन्हीं खिलाड़ियों में से एक है केएल राहुल जो पीठ की सर्जरी की वजह से लंबे वक्त से टीम में नहीं खेल रहे हैं। इन दिनों केएल राहुल के बिना ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज में श्रृंखला खेलती नजर आ रही है। दूसरी तरफ केएल राहुल (KL Rahul) वापसी के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में लगातार अपना पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में वह इन दिनों मौजूद है और इन
केएल राहुल ने खेली धमाकेदार 337 रनों की पारी

केएल राहुल (KL Rahul) एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो अपनी लाइफ में खेलते हैं तब उन्हें रोक पाना बेहद मुश्किल होता है। भले ही चोट की वजह से इस समय भारतीय टीम में वह शामिल नहीं हो लेकिन अभी भी जब वह वापसी करेंगे तब सब को उम्मीद है कि वह उसी लय में बल्लेबाजी करेंगे जिसके लिए वह पहचाने जाते हैं। हाल ही में केएल राहुल के बारे में यह बात कही जा रही है कि उन्होंने 337 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है। जिसमें उन्होंने 47 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। केएल राहुल (KL Rahul) की इस खास पारी के बारे में आपको बता दें कि यह पारी उन्होंने साल 2015 में कर्नाटक की तरफ से खेली थी। इसके लिए उन्होंने 448 गेंदों का सामना किया था।
एशिया कप में वापसी के लिए केएल राहुल बहा रहे हैं पसीना

एशिया कप और विश्व कप के पहले सभी को उम्मीद है कि केएल राहुल (KL Rahul)जरूर वापसी करके दिखाएंगे। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे केएल राहुल की फिटनेस पर सभी लोगों की नजर बनी हुई है। हाल ही में जब आयरलैंड दौरे के लिए जब टीम का चयन हुआ था तब नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ही मौजूद जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है। जिसके बाद ही लोगों की उम्मीद अब एक बार फिर से बन गई है कि किसी भी तरह से एशिया कप के लिए पूरी तरह से फिट हो जाए। क्योंकि अगर केएल राहुल भारतीय टीम में शामिल हो जाते हैं फिर भारत को एशिया कप और विश्व कप जीतने से कोई नहीं रोक सकता।
ये भी पढ़े : विश्व कप 2023 की हुई बड़ी भविष्यवाणी, भारत के साथ ये 4 टीमें खेलेंगी सेमीफाइनल