Kl-Rahul-Showcased-His-Fitness-And-Form-Smashing-A-Blistering-Century-Against-Australia

KL Rahul: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इन दिनों अपने जबरदस्त फॉर्म के चलते सुर्खियों में है। उन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीत लिया है। हाल ही में उन्होंने अपनी फिटनेस और फॉर्म का जलवा दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया है। तो आइए जानते है राहुल की इस तूफानी पारी के बारे में विस्तार से……

KL Rahul ने जड़ा शतक

Kl Rahul
Kl Rahul

दरअसल भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच हाल ही में दो मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेली गई। जिसके दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे अनौपचारिक टेस्ट मैच में भारत ए के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसने सबको हैरान कर दिया।

तेज बुखार से जूझते हुए भी राहुल ने मैदान पर डटे रहकर 4 छक्के और 16 चौकों की मदद से 176 रन की शतकीय पारी खेली और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। यह पारी न सिर्फ आंकड़ों में बड़ी है, बल्कि जज्बे और जुझारूपन की मिसाल भी है।

यह भी पढ़ें: एशिया कप में पाकिस्तान टीम पर टूटा कहर, फाइनल से पहले Haris Rauf पर लगेगा बैन और भारी जुर्माना

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ए को जीत के लिए 412 रन का लक्ष्य दिया था। इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होता, लेकिन राहुल (KL Rahul) ने अपनी क्लास और अनुभव का पूरा इस्तेमाल करते हुए विपक्षी गेंदबाजों की सारी रणनीति ध्वस्त कर दी। उनकी बल्लेबाजी में चौकों-छक्कों की झड़ी लगी और उन्होंने अकेले दम पर टीम की जीत की नींव रख दी।

उनके साथ एन जगदीशन 36 और साई सुदर्शन ने 100 रनों अहम योगदान दिया। साझेदारी के चलते भारत ए लक्ष्य की ओर मज़बूती से बढ़ा। अंत में टीम ने इस मुश्किल लक्ष्य को हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज की। जीत के साथ ही मैदान में मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर राहुल का अभिवादन किया।

बुखार को दी मात

सबसे खास बात यह रही कि राहुल ने यह शतक और आगे बढ़कर 176 रन का स्कोर बुखार की हालत में बनाया। यह किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता, लेकिन राहुल (KL Rahul) ने अपने जज़्बे और हिम्मत से इसे संभव कर दिखाया। उनकी इस पारी की चर्चा अब हर जगह हो रही है और क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसे उनके करियर की सबसे शानदार पारियों में से एक मान रहे हैं।

भारत ए की यह जीत सिर्फ एक मैच जीतने से ज्यादा मायने रखती है। यह साबित करती है कि भारतीय क्रिकेट के पास बैकअप खिलाड़ियों की ताकत भी उतनी ही दमदार है जितनी मुख्य टीम की। राहुल की पारी ने यह भी साफ कर दिया कि वे टीम इंडिया के लिए बड़े मैचों में अब भी सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी20 के लिए टीम हुई घोषित, धोनी की CSK से खेले 5 खिलाड़ियों को इस बार कोच ने दिया मौका

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...