KL Rahul: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को भी इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में राहुल (KL Rahul) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। मगर अब ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले उन्हें बड़ी गुड़ न्यूज़ मिली है।
KL Rahul ने सुनाई खुशखबरी
शुक्रवार शाम को केएल राहुल (KL Rahul) और उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बड़ी गुड न्यूज़ सुनाई। उन्होंने बताया कि वे जल्द ही माता पिता बनने वाले हैं। कपल ने पोस्ट में लिखा, “हमें 2025 में हमारा प्यारा आशीर्वाद मिलने जा रहा है।”
View this post on Instagram
फैंस इस पोस्ट को जमकर लाइक कर रहे हैं और दोनों को बधाईयां दे रहे हैं। 2 घंटे के भीतर ही इस पोस्ट पर लगभग 7 लाख लाइक आ चुके हैं।
ये भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले फैंस को लगा करारा झटका, दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान
बल्ले से खराब चल रहा है प्रदर्शन
आपको बता दें कि 32 साल केएल राहुल (KL Rahul) इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेलने के लिए कहा गया। मगर यहां भी उनका बल्ला खामोश है। एमसीजी में जारी मुकाबले की पहली पारी में वे केवल 4 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि दूसरी पारी में भी केवल 10 रन बना सके।
अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद महत्वपूर्ण है। अगर रोहित एंड कम्पनी बिना किसी अन्य टीम पर निर्भर हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के जारी चक्र के फाइनल में पहुंचना चाहती है, तो उन्हें कंगारुओं के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हर हाल में 4 – 0 से जितनी होगी। इसके लिए केएल राहुल (KL Rahul) समेत टीम के सभी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन दिखाना होगा।
ये भी पढ़ें: लड़कियां फंसाने में नंबर-1 हैं ये 3 बॉलीवुड स्टार्स, हर महीने बदलते हैं गर्लफ्रेंड, टॉप पर हैं अक्षय कुमार