Kl-Rahul-Took-Revenge-For-His-Insult-From-The-Bowlers-Hit-A-Century-With-Tremendous-Beating

KL Rahul : टीम इंडिया के विककेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul)…क्रिकेट की दुनिया के वो बदकिस्मत खिलाड़ी है जो बनने तो आया था ओपनर लेकिन बन कर रह गया एक मिडिल ऑर्डर का खिलाड़ी। अब तो हालत ये है कि राहुल को निचलेक्रम में बल्लेबाजी करवाई जा रही है। आपको बता दें, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल ने नंबर 6 पर बैटिंग की है। हालांकि, आज हम आपको केएल राहुल की एक ऐसी पारी के बारे में बताएंगे, जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी के एक मुकाबले में खेली थी और उन्होंने ओपनिंग करते हुए तिहरा शतक जड़ दिया था।

प्रेशर वाले मैच में फँसते नजर आते है KL Rahul

Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) यूं तो कोई ख़राब बल्लेबाज नहीं है और उनकी कीपिंग स्किल्स को गौर से देखें तो वो ऋषभ पंत से भी बेहतर नजर आते हैं। वर्ल्ड कप 2023 में उन्होंने कीपिंग की भूमिका बखूबी निभाई थी। हालांकि, उनकी एक कमी भी है। प्रेशर वाले मैच में वो काफी दबाव झेल जाते हैं और नतीजा ये होता है कि टीम को हार का सामना करना पड़ता है।

जड़ दिया था तिहरा शतक

Kl Rahul
Kl Rahul

वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल में केएल राहुल ने 66 रन की धीमी बल्लेबाजी की। जिसके कारण स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 240 रन ही लग पाए थे। इसके साथ ही यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि ओपनर होते हुए भी केएल को नंबर 5 पर भेजा गया था। शायद ओपनिंग करते तो नतीजा कुछ और ही हो सकता था। वो किस प्रकार के बल्लेबाज हैं, उन्होंने एक बार रणजी में ओपनिंग करते हुए दिखाया था और तिहरा शतक तक जमाया था।

खेल गए थे 337 रनों की तूफ़ानी पारी

Kl Rahul
Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) की जिस आतिशी पारी की हम बात कर रहे हैं, वो उन्होंने फरवरी 2015 में खेली थी। इस मैच में वो कर्नाटक की तरफ से खेल रहे थे और यूपी के खिलाफ ये कारनामा किया था। केएल राहुल ने इस मैच में ओपनिंग करते हुए 75.22 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग की।

उन्होंने 448 गेंदों में 4 छक्के-47 चौके की मदद से 337 रन की तूफानी पारी खेली थी। केएल की पारी की बदौलत कर्नाटक ने पहली पारी में 719 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिए। हालांकि, ये मुकाबला ड्रॉ रहा था।

रितिका को धोखा दे रहे हैं रोहित शर्मा, इस मॉडल के साथ सालों से हैं रिश्ता, सामने आई बड़ी सच्चाई