Kl-Rahul-Wants-To-Buy-This-Strong-Batsman-From-Hyderabad-At-Any-Cost

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग की सभी टीमों ने अपने रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। हालांकि, अभी आईपीएल की ट्रेड विंडो खुली हुई है और फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों का आदान – प्रदान कर सकती हैं। यह ट्रेड विंडो 13 दिसंबर तक खुली हुई है। इसके बाद 19 दिसंबर को होने वाले ऑक्शन के बाद यह फिर से खुल जाएगी और टूर्नामेंट शुरू होने से एक महीना पहले तक खुली रहेगी। इसी बीच खबर आ रही है कि केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के एक बल्लेबाज को खरीदने का मन बना चुकी है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी?

इस खिलाड़ी को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं KL Rahul

Kl Rahul
Kl Rahul

आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स के पर्स में 13.15 करोड़ रुपए हैं, जिन्हे वो क्विंटन डिकॉक को रिलीज़ कर बढ़ाने की योजना में है। इसी बीच खबर आ रही है कि एलएसजी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी मयंक अग्रवाल को खरीदने की योजनाओं में है।

ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि लखनऊ की टीम डिकॉक को मयंक के बदले एसआरएच से ट्रेड करने पर विचार कर रही है। हालांकि, केकेआर भी एक विकेटकीपर बल्लेबाज की तलाश में है। अफवाह है कि लखनऊ वेंकटेश अय्यर या सुयश शर्मा के बदले डिकॉक को ट्रेड करने की बातचीत कर रहा है।

यह भी पढ़ें: गुस्से में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का बनाया मन, RCB नहीं बल्कि इस टीम से खेलेंगे IPL 2024

मयंक की बल्लेबाजी पोजीशन ढूढ़ना होगा मुश्किल

Kl Rahul
Kl Rahul

लखनऊ सुपर जाइंट्स अगर मयंक अग्रवाल को खरीद लेती है, तो उनके लिए बल्लेबाजी क्रम ढूँढना टीम के लिए मुश्किल होगा। क्योंकि वे केएल राहुल (KL Rahul) के साथ भारतीय सलामी बल्लेबाज के रूप में देवदत्त पडिक्कल को खरीद चुके हैं। इसके अलावा पिछले सीजन काइल मेयर्स ने एलएसजी के लिए पारी की शुरुआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। साथी ही वे गेंदबाजी विकल्प प्रदान करते हैं। ऐसे में राहुल या पडिक्कल और मेयर्स को सलामी बल्लेबाज के रूप में इस्तेमाल किया जाना लगभग तय है, जबकि मयंक अग्रवाल के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह ढूंढना बेहद कठिन होगा।

पर्स की बात करें तो ऑक्शन के पहले एसआरएच के पास 34 करोड़ और केकेआर के पास 32.7 करोड़ रुपए शेष हैं, जो लखनऊ की तुलना में काफी ज्यादा हैं।

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने दिखाया अभी भी है उनमें दम, बुलेट जैसी सटीक थ्रो पर किया बल्लेबाज का काम खत्म, VIDEO हुआ वायरल

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...