Kl-Rahul-Wants-To-Go-To-Rcb-In-Ipl-2025

KL Rahul: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन में बड़े बदलाव दिखने तय है। आपके कई पसंदीदा खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अलग जर्सी में नजर आ सकते हैं। इसे लेकर अभी से अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। मगर इसी बीच धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। वे अगले सीजन से पहले लखनऊ सुपर जाइंट्स छोड़कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खेमे में जा सकते हैं। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

LSG का साथ छोड़ेंगे KL Rahul

Kl Rahul
Kl Rahul

केएल राहुल आईपीएल 2022 से ही लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ जुड़े हैं। वे बतौर कप्तान लगातार दो सीजन में फ्रेंचाइजी को प्लेऑफ तक पहुंचाने में सफल रहे। मगर आईपीएल 2024 के राहुल (KL Rahul) काफी विवादों रहे। उन्होंने पूरे सीजन में 500 से अधिक रन बनाए। मगर उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल उठाए गए। इतना ही नहीं एक मैच में मिली हार के बाद टीम के मालिक संजीव गोयनका मैदान पर ही राहुल को फटकार लगाते हुए नजर। इसके बाद से भी उनके फ्रेंचाइजी छोड़ने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को मिला नया जसप्रीत बुमराह, दिलीप ट्रॉफी में हर गेंद साबित हो रही है आग का गोला, बना बल्लेबाजों का बुरा सपना

RCB में शामिल होंगे शामिल?

Royal Challengers Bengaluru
Royal Challengers Bengaluru

गौरतलब है कि केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ की थी। ऐसे में अब एक बार फिर भी अपनी पुरानी टीम में जा सकते हैं और उन्होंने खुद इस बात के संकेत दिए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में नजर आ रहा है कि केएल राहुल का फैन उनसे कहता है कि मैं आरसीबी का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और सिर्फ यही कामना कर रहा हूं कि आप आरसीबी में आएं और यहां रॉक करें। इसके जवाब में राहुल ने कहा कि उम्मीद करते हैं कि ऐसा ही हो।

RCB की संभालेंगे कमान

Kl Rahul
Kl Rahul

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अब 40 साल के हो चुके हैं। ऐसे में अब उनके ऊपर दांव खेलना किसी भी टीम के लिए रिस्की हो सकता है। यही वजह है कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल (KL Rahul) को अपने खेमे में शामिल कर कप्तान नियुक्त कर सकती है। हालांकि, इस मामले में अब तक किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।

यह भी पढ़ें : सरफराज खान के सिर चढ़ी सफलता, दिलीप ट्रॉफी में हो रहे हैं लगातार फ्लॉप, तीसरी पारी में भी 16 रन बनाकर ढेर

"