Kl Rahul Was Dropped From The Team Before The Champions Trophy 2025

KL Rahul: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें, इस मेगा इवेंट के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को टीम में शामिल किया गया है। इन सब के बीच राहुल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले राहुल को टीम से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह उनके ही दोस्त को टीम में जगह दी गई है।

इस टीम से बाहर किए गए KL Rahul

Kl Rahul
Kl Rahul

दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत के लगभग सभी स्टार खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाले हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही थी कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) कर्णाटक से रणजी ट्रॉफी खेलेंगे। लेकिन कोहनी की चोट के चलते उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। कर्णाटक का मुकाबला 23 जनवरी को पंजाब के खिलाफ होने वाला है।

मयंक अग्रवाल ने हाल ही में अपनी कप्तानी में विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल दिखाया था और फाइनल में विदर्भ को हराकर खिताबी मुकाबला जीता था। ऐसे में उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए भी कप्तान चुन लिया गया है। मयंक के अलावा श्रेयास गोपाल को कर्णाटक का उपकप्तान बनाया गया है।

केएल राहुल का हालिया प्रदर्शन

Kl Rahul
Kl Rahul

राहुल (KL Rahul) ने हाल ही में भारत का प्रतिनिधित्व ऑस्ट्रेलिया में किया था। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कंगारुओं के खिलाफ खासा कमाल नहीं किया। राहुल ने 5 मैचों की 10 पारियों में केवल दो अर्धशतक बनाए थे। इसके अलावा उनका बल्ला खामोश रहा था। आखिरी 6 पारियों की बात करें तो स्टार बल्लेबाज ने 4*, 84,0,24,13 और 4 रन बनाए हैं।

रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक का स्क्वाड

Kl Rahul
Kl Rahul

मयंक अग्रवाल (कप्तान), श्रेयस गोपाल (उप-कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, केवी अनीश, आर स्मरण, केएल श्रीजीत (विकेटकीपर), अभिनव मनोहर, हार्दिक राज, प्रसिद्ध कृष्णा, वासुकी कौशिक, अभिलाष शेट्टी, यशोवर्धन परंतप। निकिन जोस, विद्याधर पाटिल, सुजय सथेरी (विकेटकीपर) और मोहसिन खान

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले सूर्यकुमार यादव से छिनी कप्तानी! 1700 रन बनाने वाला संभालेगा जिम्मेदारी