Kl Rahul Will Not Be The Captain Of Delhi Capitals
KL Rahul

KL Rahul: टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी केएल राहुल की किस्मत कुछ खास नहीं चल रही है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम में उनका बैटिंग क्रम निश्चित नजर नहीं आ रहा है। इसके अलावा हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें केवल 14 करोड़ रूपये की कीमत मिली, जबकि दूसरी तरफ ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को 27 करोड़ में ख़रीदा गया। अब इसी बीच राहुल (KL Rahul) के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है।

नहीं बनाए जाएंगे कप्तान?

Kl Rahul
Kl Rahul

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन से पहले अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था। ऐसे में जब उन्होंने केएल राहुल (KL Rahul) को अपने खेमे में शामिल किया, तो लगा कि आईपीएल 2025 में राहुल ही दिल्ली की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। मगर अब ऐसा होने की संभावना काफी कम नजर आ रही है।  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल की बजाय किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तान बनाने की योजना तैयार कर रही है।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश दौरे पर जाएगी टीम इंडिया की B स्क्वाड, वैभव सूर्यवशीं समेत 15 युवा खिलाड़ियों को मिला मौका

यह खिलाड़ी बनेगा कप्तान

Delhi Capitals
Delhi Capitals

आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल बन सकते हैं। वे पिछले काफी समय से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़े हैं और अच्छा प्रदर्शन भी दिखा रहे हैं। इतना ही नहीं आईपीएल 2024 में उन्होंने उपकप्तान की भूमिका निभाई थी। वहीं, ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में अक्षर ने एक मैच में कप्तानी भी की थी। ऐसे में माना जा रहा है कि डीसी का मैनेजमेंट किसी नए खिलाड़ी को कप्तान बनाने से बेहतर अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकती है।

यह दिग्गज भी है दावेदार

Delhi Capitals
Delhi Capitals

अक्षर पटेल के अलावा धाकड़ बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने के प्रबल दावेदार हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 से लेकर 2024 तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की थी। वे आरसीबी की खिताब तो नहीं जीता पाए, लेकिन 3 में से 2 सीजन वे प्लेऑफ तक पहुंचने में सफल रहे। इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी जमकर गदर मचाया। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स केएल राहुल (KL Rahul) के स्थान पर फाफ डु प्लेसिस को कप्तान बनाने के विकल्प भी विचार कर सकती है।

यह भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11 हुई फाइनल, राहुल-जायसवाल करेंगे ओपनिंग, तो इस नंबर पर खेलेंगे रोहित

"