Kl Rahul'S Career Is On The Verge Of Ending.
KL Rahul

KL Rahul: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एम चितंबरम स्टेडियम में जारी है। यहां मेजबान भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली इनिंग में खराब शुरुआत के बावजूद 376 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे नाम फ्लॉप साबित हुए। मगर इनके अलावा एक और खिलाड़ी नाकाम, वो और कोई नहीं बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) है। जिनका करियर संकट में नजर आ रहा है।

फ्लॉप हुए KL Rahul

Kl Rahul

KL Rahulबांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को पहले ही सेशन में 3 बड़े झटके लग गए थे। ऐसे में मध्यक्रम के बल्लेबाजों से काफी उम्मीदों थी। मगर केएल राहुल (KL Rahul) ने एक बार फिर निराश किया। उन्होंने पहली इनिंग में 52 गेंदों पर महज 16 रन बनाए। वे मेहदी हसन मिराज की गेंद पर जाकिर हसन को कैच थमा बैठे। इस खराब प्रदर्शन के बाद राहुल की काफी आलोचना की जा रही है और टीम में उनकी जगह पर भी संकट के बादल मंडराते हुए नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025: मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, तारिख और वेन्यू के साथ जारी की यह महत्वपूर्ण जानकारी

प्लेइंग XI से होंगे बाहर

Kl Rahul
Kl Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय से लगातार निराशाजनक प्रदर्शन दिखा रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी वे फ्लॉप साबित हुए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि अगर राहुल इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भी सस्ते में निपट जाते हैं, तो दूसरे टेस्ट या फिर इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी श्रृंखला से उन्हें ड्रॉप किया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ चल रहे मैच से पहले भी राहुल की जगह सरफराज खान को खिलाने की मांग उठाई जा रही थी।

यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस

Sarfaraz Khan
Sarfaraz Khan

केएल राहुल (KL Rahul) के खराब प्रदर्शन के चलते धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान के लिए टीम इंडिया के दरवाजे खुल गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में डेब्यू करते हुए दमदम खेल दिखाया था। ऐसे में अब जब राहुल खराब दौर से जूझ रहे हैं, तो सरफराज को टीम इंडिया में एंट्री दी जा सकती है। 26 साल के बल्लेबाज ने अब तक खेले 3 मैचों की 5 पारियों में 50 की औसत से 200 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं दुनिया के सबसे अमीर तिरुपति मंदिर के रहस्यों के बारे में? जहां विर्जमान है भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी!

"