KL: Rahul : भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली 15 सदस्यी टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर दिया। इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व उपकप्तान एवं धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल टीम इंडिया के दल में जगह बनाने में विफल हो गए टीम चुने जाने वाले दिन ही केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाएंट्स की अगुवाई करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान मेगा ईवेंट की टीम में उनको जगह न मिल पाने के बाद उनका पहल रिएक्शन भी देखने को मिला।
KL: Rahul की बड़ी प्रतिक्रिया आई सामने
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम के स्क्वाड के ऐलान के बाद टीम इंडिया (Team India) के पूर्व उपकप्तान एवं आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जाएंट्स की कप्तानी कर रहे केएल राहुल (KL Rahul) भारतीय टीम में चयनित नहीं हुए। इस दौरान स्क्वाड चयन के दिन ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने लखनऊ टीम की कप्तानी की,इस दौरान टॉस के वक्त उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रिया सामने रखी। जब उनसे इयान बिशप ने फ्रेंचाईजी और उनके मानसिकता को लेकर प्रश्न किया। केएल राहुल ने कहा की,,
“हमारी सोच लगभग वही है जो पहले थी,हम संतुलित रहना चाहते है। बाहर आकर कुछ दिखाने की जरूरत नहीं है। हमने कुछ अच्छी जीत हासिल की है।”
यह भी पढ़ें ; आखिर क्यों रोहित शर्मा ने हार्दिक पांड्या खराब फॉर्म के बाद भी टी20 वर्ल्ड कप में किया शामिल? सामने आई बड़ी सच्चाई
IPL 2024 में अच्छा रहा है प्रदर्शन
लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने आईपीएल 2024 (IPL 2024) में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में 10 मैचों में 40.60 की औसत से 406 रन बनाए है,इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय पारियां निकली है। इस दौरान उनके 142.06 धीमी स्ट्राइक रेट की चर्चा खूब रही और इसकी खूब आलोचना की गई।
फैंस का यह मानना है की इस मामले में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और संजु सैमसन (Sanju Samson) का स्ट्राइक रेट शानदार रहा,इसके अतिरिक्त दोनों बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे फार्म में भी दिखाई दे रहे है। जिसके चलते भारतीय टीम के चयनकर्ताओ ने केएल राहुल को टीम में न शामिल करते हुए बतौर विकेटकीपर संजु सैमसन और ऋषभ पंत को जगह दी है।
यह भी पढ़ें: “वो जल्द इंडिया खेलगा”, हार के बावजूद मुंबई इस खिलाड़ी के फैन हुए हार्दिक पंड्या, कर दी बड़ी भविष्यवाणी