KL Rahul: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद आज शनिवार से इसकी एक बार फिर शुरुआत हो रही है। इसी कड़ी में रविवार को डबल हेडर में दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से होना है। जिसमें दिल्ली के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) एक नए अवतार में नजर आ सकते है। आइए जानते है इस बारे में विस्तार से…..
नए अवतार में नजर आएंगे KL Rahul

दरअसल आईपीएल 2.0 में रविवार को एंटरटेनमेंट का डबल डोज देखने को मिलेगा। क्योंकि इस दिन दो मैच खेले जाने है। दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स की भिड़त गुजरात टाइटंस से होना है। प्लेऑफ के लिहाज ये यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है। ऐसे में सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच में एक बार फिर से ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: IPL 2025 प्लेऑफ़ से पहले दिग्गज का सनसनीखेज दावा – ये टीम खत्म करेगी ट्रॉफी का सूखा!
इस वजह से लिया यह फैसला
सामने आ रही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स की टीम मैनेजमेंट केएल राहुल (KL Rahul) की बैटिंग क्षमता को देखते हुए उन्हें टॉप ऑर्डर में लाने की योजना बना रहा है। आपको बता दें, इस सीजन में राहुल अब तक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे थे, उन्होंने मिडिल ऑर्डर में जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में अब टीम मैनेजमेंट ने उनके प्रदर्शन को देखते हुए अपना प्लान बदला है और उन्हें ऊपर बल्लेबाजी कराने का फैसला किया है।
बतौर ओपनर शानदार रहा प्रदर्शन
केएल राहुल (KL Rahul) ने अपने करियर में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उनके नाम आईपीएल में बतौर ओपनर कई बड़ी पारियां है और स्ट्राइक रेट भी जोरदार रहा है। ऐसे में फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स को भी उम्मीद है कि यह बदलाव टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। हालांकि इस फैसले को लेकर अभी टीम मैनेजमेंट की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि उन्हें अगले मुकाबले में ही पारी की शुरुआत करते देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: रोहित-विराट के बाद अब जडेजा के संन्यास की बारी, सिर्फ 14 मैच खेलने वाला ‘डीकरा’ बनेगा रिप्लेसमेंट