Know-About-14-Year-Old-Vaibhav-Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi : बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच में शतक लगाकर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं।

28 अप्रैल को खेले गए आईपीएल 2025 के अहम मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटन्स को हरा दिया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की बदौलत राजस्थान ने दमदार जीत हासिल की।

14 वर्षीय Vaibhav Suryavanshi ने जड़ा शतक

Vaibhav Suryavanshi

​​वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान के लिए ओपनिंग की और 210 रनों का पीछा करते हुए 38 गेंदों में 101 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ पठान का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 37 गेंदों में शतक लगाया था।

वैभव सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल में वैभव से तेज शतक सिर्फ क्रिस गेल के नाम है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ महज 30 गेंदों पर शतक जड़ा था।

8वीं कक्षा के विद्यार्थी हैं Vaibhav Suryavanshi

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अभी मात्र 14 साल के है। इसके चलते उनका अभी स्कूल भी पूरा नहीं हुआ है। उनके पिता ने बताया कि वह मुक्तेश्वर सिन्हा मॉडेस्टी स्कूल, ताजपुर बिहार में 8वीं क्लास का छात्र है।

वैभव के पिता ने बताया कि वह सुबह जल्दी उठकर ट्यूशन पढ़ता है, लेकिन उसका मुख्य ध्यान क्रिकेट पर रहता है। वैभव ने अब यह दमदार पारी खेलकर अपने पिता की बातों को कुछ हद तक सच साबित कर दिया है।

क्या वैभव का है किसी लड़की से अफेयर?

Vaibhav Suryavanshi

वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अब घर-घर में वायरल हो चुके है। उनके बारे में कई तरीके की बातें हो रही है। इसके साथ ही एक बात कि चर्चा भी तेज है की उनकी कोई गर्लफ्रेंड है या नहीं। लेकिन इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया है। उनके घरवालों से बात हुई है तो उन्होंने यही कहा है कि फिलहाल उसका ध्यान सिर्फ अपने खेल में ही है। उनके साथ किसी लड़की का नाम जोड़ा जाना सही नहीं है।

वैभव ने कई मैचों में बनाए रिकॉर्ड

Vaibhav Suryavanshi

अपने डेब्यू के दौरान वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों पर 71 रन बनाए और लिस्ट-ए में अर्धशतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैभव ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 58 गेंदों पर शतक जड़कर किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने दो अहम अर्धशतक जड़कर भारत को एसीसी अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई।

पिता के समर्पण से मिली वैभव को ताकत

Vaibhav Suryavanshi

ओझा ने बताया कि वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को बिहार में शोहरत मिलती रही, लेकिन इसमें उसके माता-पिता का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उसकी मां सुबह 4 बजे उठकर वैभव के लिए खाना बनाती थी। उसके पिता उसके साथ ट्रेनिंग और मैच देखने जाते थे। हमने कोच के तौर पर योगदान दिया, लेकिन उसके माता-पिता ही उसकी प्रेरणा शक्ति हैं।

वैभव (Vaibhav Suryavanshi) और उसके पिता ने बहुत पहले ही तय कर लिया था कि बेटा क्रिकेट खेलेगा। पिता क्रिकेट खेलना चाहते थे, लेकिन वह नहीं खेल पाए। इसलिए उन्होंने अपने बेटे के जरिए अपने सपने को जीने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 में एक मैच नहीं खेला ये खिलाड़ी, फिर भी BCCI ने लुटा दिए 1 करोड़