Road Safety World Series 2023: दुनिया के लोकप्रिय खेलों की अगर बात करें तो क्रिकेट का नाम अब चोटी के 3 खेलों में से आने लगा है। इस खेला का विस्तार बड़ी ही तेजी के साथ हो रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह है विश्व के विभिन्न देशों में अलग-अलग लीग की शुरुआत। उसी कड़ी में एक और लीग का जल्द आगाज होने जा रहा है। हम बात कर रहे हैं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2023) की जिसका जल्द उद्घाटन होने जा रहा है। इसकी तारीख का खुलासा कर दिया गया है। आइए विस्तार से इस टूर्नामेंट के बारे में जानते हैं।
इस दिन होगा Road Safety World Series 2023 का आगाज
क्रिकेट (Cricket) के सबसे छोटे फॉर्मैट टी20 क्रिकेट ने पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना रखा है। आजकल की भाग-दौड़ वाली दुनिया में लोगों के लिए ये एक कम समय वाला अच्छा टाइम पास है। इसी को देखते हुए दुनियाभर के देशों में कई तरह की लीग की शुरुआत हुई जिसका मकसद खूब पैसा कमाना होता है। हालांकि इससे इतर एक ऐसा भी टूर्नामेंट है जिसके आयोजन के पीछे एक बड़ा ही अच्छा एवं नेक मकसद है। इस टूर्नामेंट का नाम रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2023) है। दरअसल जनता के बीच सड़क एवं यातायात को लेकर जागरुकता फैलाना इसको कराने के पीछे का कारण है। बता दें कि इसका आगाज 15 अक्टूबर को हो रहा है, वहीं करीब एक हफ्ते तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की समाप्ति 22 सितंबर को होगा।
इतनी टीमें लेंगी इस टूर्नामेंट में हिस्सा

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2023) लोगों को जागरुक करने के लिए एक अच्छा प्रयास है। बता दें कि इसकी शुरुआत साल 2021 में हुई थी। अब तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2023) के दो संस्करण खेले जा चुके हैं। दोनों बार इंडिया लेजेंड्स (India Legends) बाज़ी मारने में कामयाब रही। हर बार की तरह इस बार भी इस टूर्नामेंट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका हिस्सा लेंगी और प्रतियोगिता करेंगी। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार पाकिस्तान को भी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2023) में शामिल किए जाने की संभावना है। इसके मुकाबले चार स्ठानों-कानपुर, इंदौर, देहरादून, व रायपुर में खेले जाएंगे।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में ऐसी होगी इंडिया की संभावित टीम

क्रिकेट का रोमांच कई गुना बढ़ने वाला है। बहुत जल्द पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से सजी लीग रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2023) की शुरुआत होने जा रही है। इस टूर्नामेंट में इंडिया लेजेंड्स की संभावित टीम की अगर बात करें तो टीम की अगुवाई क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के हाथों में होगी। वहीं स्क्वॉड में युवराज सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, नमन ओझा, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राहुल शर्मा और राजेश पवार आदि खिलाड़ी होंगे और मैदान पर खेलते हुए नजर आएंगे। इस बार भी उनकी नजर अपने तीसरे खिताब को ढूंढ रही होगी। हालांकि देखना होगा, कौन सी टीम खिताब पर कब्जा करने में कामयाब होगी।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया का संभावित स्क्वॉड
सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, नमन ओझा (विकेटकीपर), स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, राहुल शर्मा।