Cricketers Suicide : क्रिकेट ऐसा खेल है जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। क्रिकेट के दीवाने पूरी दुनिया में है। क्रिकेट की दुनिया में कुछ भी होता है तो उनके फैन्स पर इसका असर जरूर होता है। ऐसे में क्रिकेट के दीवानों को शायद ही ये पता होगा कि कईं क्रिकेटर ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी जीवन लीला (Cricketers Suicide) को खुद ही समाप्त कर दिया था।
आज हम उन्हीं पांच क्रिकेटरों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आत्महत्या (Cricketers Suicide) कि।
1.ग्राहम थोर्प
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज और दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम थोर्प का निधन 5 अगस्त को हुआ था। ग्राहम थोर्प की पत्नी ने उनकी मौत पर बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने बताया कि ग्राहम थोर्प ने खुद आत्महत्या (Cricketers Suicide) की थी। ग्राहम थोर्प की पत्नी अमांडा के मुताबिक वह मौत के कुछ सालों पहले से डिप्रेशन और एंग्जायटी से जूझ रहे थे।
2.डेविड बेयरस्टो
इंग्लैंड के मशहूर विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को तो सब ही जानते है। जॉनी बेयरस्टो के पिता डेविड बेयरस्टो भी एक मशहूर खिलाड़ी रहे हैं। डेविड भी आत्महत्या करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट में शामिल हैं। डेविड बेयरस्टो ने 1998 में यॉर्कशायर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान (Cricketers Suicide) ले ली थी।
उस समय डेविड बेयरस्टो की उम्र करीब 46 साल थी। वहीं डेविड बेयरस्टो के बेटे जॉनी बेयरस्टो की उम्र महज 8 साल थी। डेविड बेयरस्टो ने 4 टेस्ट मैचों के अलावा 21 वनडे मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया।
3.ऑब्रे फॉल्कनर
ऑब्रे फॉल्कनर एक साउथ अफ़्रीकी क्रिकेटर थे। इस क्रिकेटर ने रिटायरमेंट के बाद एक क्रिकेट स्कूल भी खोला था। लेकिन उन्हें ज़्यादा सफलता नहीं मिली। इसके चलते वह तनाव से गुज़र रहे थे। कहा जाता है कि इसके बाद ऑब्रे फॉल्कनर ने 10 सितंबर 1930 को अपने क्रिकेट स्कूल के स्टोर रूम में आत्महत्या (Cricketers Suicide) कर ली थी।
4.जिम बर्क
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जिम बर्क ने 1951 से 1959 के बीच 24 टेस्ट मैच खेले। इसके बाद उन्होंने करीब 54 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। कहा जाता है कि जिम बर्क ने जुए के बाज़ार में 153,000 डॉलर गंवा दिए थे। इसके बाद उन्होंने सिडनी से एक शॉटगन ख़रीदी और खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Cricketers Suicide) कर ली।
5.हेरोल्ड गिम्बलट
हेरोल्ड गिम्बलट को इंग्लिश क्रिकेट के इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में गिना जाता है। हेरोल्ड गिम्बलट ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 23,000 से ज़्यादा रन बनाए। उन्होंने 49 शतक भी लगाए। हालाँकि, वे इंग्लैंड के लिए सिर्फ़ 3 टेस्ट ही खेल पाए। कहा जाता है की रिटायरमेंट के बाद हेरोल्ड गिम्बलट लंबे समय तक डिप्रेशन से जूझते रहे। आखिरकार 1978 में उन्होंने प्रिस्क्रिप्शन दवाओं के ओवरडोज़ से अपनी जान (Cricketers Suicide) ले ली।
यह भी पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान पहुँची दूसरी दुनिया में, माँ ने नम आँखों से बेटी को हंसते-हंसते किया विदा