Anil Kumble : टीम इंडिया (Team India) के क्रिकेट इतिहास के सबसे महान स्पिनर और दुनियाँ के महान क्रिकेटरों में से एक अनिल कुंबले (Anil kumble) आज अपना 53 वां जन्मदिन मन रहे है। अपने समय में अनिल कुंबले क्रिकेट जगत के एक बहुत बड़े नाम थे,इनके सामने दुनियाँ का कोई भी बल्लेबाजी लंबे समय तक तिक नहीं पाता था। क्रिकेट की ही तरह कमाई के मामले में भी अनिल कुंबले बहुत आगे है। आगे हम इनकी कुल नेट वर्थ,इनके कमाई के स्रोत और इनके कार कलेक्शन आदि के बारे में विस्तार से बात करने वाले है।
Anil Kumble के पास है करोड़ों की संपत्ति
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil kumble) ने क्रिकेट जगत में अपने प्रदर्शन से नाम कमाने के साथ-साथ पैसा भी खूब कमाया। खेल के दिनों में इनकी कमाई का मुख्य जरिया बीसीसीआई द्वारा मिलने वाली अनुबंध और मैच फीस के पैसे और एंडोर्समेंट हुआ करते थे। जबकि सन्यास के बाद यह बीसीसीआई और आईसीसी जैसे बड़े संस्थाओ में किसी न किसी पद पर कार्यरत रहे। यह 2016-17 में टीम इंडिया के मुख्य कोच की भूमिका में भी दिखाई दिए थे।
आज भी अनिल कुंबले (Anil kumble) के लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है,जिसके कारण उनको आज भी वह की ब्रांड के विज्ञापन करते हुए नजर आते है,जिससे उनको अच्छी खासी रकम मिल जाती है। वर्तमान में यह की प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट एक्सपर्ट की भूमिका भी निभाते है। अगर हम अनिल कुंबले के कुल नेट वर्थ की बात करे तो एक मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ 12 मिलियन अमेरिका डॉलर है,जो भारतीय रुपयों में लगभग 95 करोड़ रुपये है।