इन ब्रांडस का एंडोर्समेंट करते है Anil Kumble

जैसा की हमने आपको बताया सन्यास के बाद भी टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज क्रिकेटर अनिल कुंबले (Anil kumble) की लोकप्रियता बनी हुई है। आजभी क्रिकेट फैंस उनके द्वारा किए गए उम्दा प्रदर्शन को याद करके अनिल कुंबले की चर्चा करते रहते है। यही कारण है आज भी उन्हे की बड़े ब्रांडस के एंडोर्समेंट करने को मिलते है। अनिल कुंबले विप्रो, श्री लक्ष्मी स्टील, क्रिकेटनेक्स्ट, सार्थक टीएमटी, पियर्सन एजुकेशन जैसे की बड़े ब्रांडस का एंडोर्समेंट करते है। जिससे इनको अच्छी-खासी रकम मिल जाती है।