अनिल कुंबले का क्रिकेट करियर
अनिल कुंबले (Anil kumble) का क्रिकेट करियर बहुत शानदार रहा है,इन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 132 टेस्ट मैचों की 236 पारियों में 619 विकेट हासिल किए है। जिनमे 35 बार एक पारी में 5 या इससे अधिक विकेट लिए है,एक पारी में 74 रन देकर 10 विकेट इनका बेस्ट प्रदर्शन है। जिसकी क्रिकेट जगत में आए दिन चर्चा की जाती है। इसके अतिरिक्त इन्होंने वनडे क्रिकेट में 271 मैचों की 265 पारियों में 337 विकेट हासिल किए है। इस दौरान 12 रन देकर 6 विकेट इनका एक पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।