Know Shardul Thakur'S Net Worth And Earnings

शार्दूल ठाकुर की शादी

Shardul Thakur
Shardul Thakur

टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इसी साल मिताली परुलकर से 27 फरवरी 2023 को को शादी रचा ली है। इससे पहले दोनों ने नवंबर 2021 में निजी तौर पर सगाई की थी,दोनों के बीच लंबे समय से अफेयर चल रहा था,अब दोनों शादी के बंधन में बंध चुके है। लॉर्ड ठाकुर की पत्नी मिताली पारुलकर बेकिंग का बिजनेस कहलाती है। यह मुंबई के समीप ठाणे में ऑल द बेकस नाम का स्टार्टअप रन करती है। लंबे अंतराल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शार्दूल ठाकुर और मिताली पारुलकर इस साल शादी के बंधन में बंध कर एक-दूजे के हो गए।