बॉलीवुड में आए दिन नए एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की एंट्री देखने को मिलती रहती हैं. कई हिट होते हैं तो कई फ्लॉप भी हो जाते हैं लेकिन इनमें से कुछ ही ऐसे होते हैं जो दशकों तक दर्शकों को याद रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसी ही एक्ट्रेस जबरदस्त सुर्खियों में आ गई हैं. ये एक्ट्रेस अब चकाचौंध से दूर हैं, लेकिन जब वो 30 साल पहले सलमान खान Salman Khan) के साथ फिल्म ‘सनम बेवफा’ (Sanam Bewafa 30 Years) में दिखाई दी थीं, तब पहली झलक में ही लोग उनके दीवाने हो गए थे. वहीं 11 जनवरी को इस फिल्म को रिलीज हुए तीन दशक पूरे हुए तो सलमान के साथ-साथ लोगों को इसकी एक्ट्रेस ‘चांदनी’ (Chandni) की भी याद आई.
एक्ट्रेस चांदनी आजकल चकाचौंध से दूर हैं
जितना प्यार दर्शकों ने इश फिल्म को दिया, उतना ही प्यार एक्ट्रेस चांदनी को भी मिला. एक्ट्रेस चांदनी भले ही इन दिनों चकाचौंध से दूर हैं. लेकिन जब वो 30 साल पहले सलमान खान के साथ फिल्म ‘सनम बेवफा’ में नजर आईं थीं. उनकी एक झलक देखने के लिये फैन्स हमेशा बेताब रहते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस चांदनी आजकल चकाचौंध से दूर अब फ्लोरिडा के ऑरलैंडो में डांस सीखाती हैं.
शादी के बाद याेहा शिफ्ट हो गईं थी चांदनी
1994 में सतीश शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधने के बाद चांदनी फ्लोरिडा शिफ्ट हो गयी थी. उनकी दो बेटियां भी है जिनका नाम उन्होंने बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस पर ‘करिश्मा’ और ‘करीना’ रखा है.
इन फिल्मों में किया है काम
‘सनम बेवफा’ ने चांदनी को एक अच्छी पहचान दिलाई थी. इसके बाद वह ‘हिना’, ‘उमर 55 की दिल बचपन का’, ‘जान से प्यारा’ और ‘1942 ए लव स्टोरी’ समेत कई अऩ्य फिल्मों में नजर आईं. फिल्म ‘हाहाकार’ उनकी आखिरी फिल्म थी. उसके बाद वह अचानक बड़े पर्दे से गायब हो गईं.
1994 में शादी करने के बाद वो फिल्मों में कम एक्टिव हो गई थीं, धीरे-धीरे उन्होंने फिल्मों को अलविदा कर दिया. उनकी आखिरी फिल्म थी ‘हाहाकार’ जो 1996 में रिलीज हुई थी. शादी के बाद चांदनी फ्लोरिडा शिफ्ट हो गईं और मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो चांदनी ने चकाचौंध से दूर ऑरलैंडो में डांस स्कूल खोला था, जहां वो खुद डांस सिखाती हैं.