जानें कौन हैं सैफ अली खान की दूसरी मां? शर्मिला टैगोर ने खुद किया नाम का खुलासा

नई दिल्ली: लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना चुके बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं कोरोना काल में सैफ अली खान पूरी सावधानी बरतते हुए शूटिंग कर रहे हैं. बता दें कि, इन दिनों एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें शर्मिला टैगोर अपने बेटे सैफ अली खान के बचपन से जुड़ी हुईं कई बातें साझा कर रही हैं. हालांकि इसमें हैरानी की बात यह है कि इस इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर ने सैफ अली खान की दूसरी मां का भी जिक्र किया है.

जी हां, शर्मिला टैगोर ने बताया कि सैफ अली खान के जन्म के बाद वह फिर से काम में बिजी हो गई थीं. जिसके चलते वह सैफ को ज्यादा वक्त नहीं दे पाती थीं. उस दौरान सैफ अली खान की दूसरी मां ने ही उन्हें पालने–पोसने के साथ ही मां का प्यार दिया और उनके हर सुख-दुख में भी शामिल हुईं.

कौन हैं सैफ अली खान की दूसरी मां

जानें कौन हैं सैफ अली खान की दूसरी मां? शर्मिला टैगोर ने खुद किया नाम का खुलासा

शर्मिला टैगोर इंटरव्यू के दौरान बताती है कि उन्होंने भले ही सोहा व सबा को अपना पूरा समय दिया हो, लेकिन सैफ के बचपन में वो उन्हें उतना समय नहीं दे पाई थीं, जितना कि देना चाहिए था. क्योंकि उस समय वह काफी ज्यादा बिजी रहती थी.

जिसके चलते सैफ की दूसरी मां ने उन्हें पूरी तरह संभाला. बता दें कि, सैफ की दूसरी मां का नाम मिसेज नूरानी हैं, जोकि सैफ को अपने बेटे की तरह ही रखती थीं. वहीं केवल मिसेज नूरानी ही नहीं बल्कि उनके पति भी सैफ को उतना ही प्यार करते थे. बता दें, मिसेज नूरानी सैफी महल नाम का स्कूल चलाती थीं.

हर वक्त सैफ के साथ रहीं मिसेज नूरानी

Saif Ali Khan Supports Me Too Movement In India

शर्मिला टैगोर ने बताया कि केवल बचपन में ही नहीं बल्कि मिसेज नूरानी यानि उनकी दूसरी मां ने सैफ के बड़े होने तक उनको संभाला है. वह सैफ के करियर के हर अच्छे व बुरे वक्त में हमेशा ही उनके साथ रही हैं. उनकी सभी खुशियों में शामिल ओने के साथ ही उनके दुखों को अपने साथ भी बांटा हैं.

शादी के बाद शर्मिला ने बदल लिया था धर्म

जानें कौन हैं सैफ अली खान की दूसरी मां? शर्मिला टैगोर ने खुद किया नाम का खुलासा

बता दें कि, शर्मिला टैगोर हिंदू थीं और उन्होंने भारतीय टीम के कैप्टन नवाब पटौदी से शादी रचाई थी. जिसके बाद शर्मिला टैगोर ने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया था. वहीं तब उनका नाम बदलकर आयशा सुल्तान कर दिया गया था. सैफ के जन्म के बाद शर्मिला टैगोर ने फिल्मों से अपना नाता नहीं तोड़ा.