Know Who Is Virat Kohli'S Favorite
Virat Kohli

Virat Kohli: रविवार को विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 18 साल पूरे किए। इसी दिन 2008 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे प्रारूप के साथ भारत के लिए अपना डेब्यू मैच खेला था। इसके बाद कोहली ने लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए नीली जर्सी वाली टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। अब बीते रविवार को विराट (Virat Kohli) ने इस खास मौके पर कुछ सवालों के जवाब दिए, जिनके जवाब सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आएये आपको बताते हैं कि सवाल क्या थे और उनके कोहली ने क्या जवाब दिए।

Virat Kohli ने पूरे किए 16 साल

Ms Dhoni
Ms Dhoni

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने 16 साल लम्बे इंटरनेशनल करियर में कई रिकॉर्ड बनाए हैं और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। ऐसे में रविवार को स्टार स्पोर्ट्स ने विराट कोहली के साथ एक खास बातचीत करते हुए एक ‘रैपिड फायर’ इंटरव्यू में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने अपने क्रिकेट करियर से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए।

इतना ही नहीं इसी सेशन के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने आईपीएल में अपनी बेस्ट विपक्षी टीम का भी खुलासा किया। उन्होंने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के में से कोलकाता को अपनी फेवरेट आईपीएल राइवल टीम बताया।

यह भी पढ़ें : दलीप ट्रॉफ़ी में तहलका मचाते ही इस खिलाड़ी की होगी टीम इंडिया में वापसी, सूर्या के बाद बनेगा भारत का कप्तान

धोनी या डिविलियर्स कौन ज्यादा पसंद?

Ab De Villiers
Ab De Villiers

रैपिड फायर राउंड के दौरान होस्ट ने विराट कोहली (Virat Kohli) से उनके दो सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स में से किसी एक को चुनने के लिए कहा। मगर यहाँ कोहली ने सभी का दिल जीतते हुए दोनों ही खिलाड़ियों को अपना फेवरेट बताया। इसके अलावा उन्होंने चिन्नास्वामी और एडिलेड क्रिकेट ग्राउंड में से अपना फेवरेट ग्राउंड भी बताया। विराट ने चिन्नस्वामी को पसंदीदा ग्राउंड बताया।

शानदार रहा करियर

Virat Kohli
Virat Kohli

वनडे प्रारूप के साथ भारत के लिए डेब्यू करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) ने खेल के तीनों फोर्मट्स में जमकर रन बनाए हैं। उन्होंने 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन, 295 वनडे में 14866 रन, जबकि 125 टी20 में 4188 रन बनाए। इस दौरान विराट के बल्ले से 80 शतक और 140 अर्धशतक निकले। गौरतलब है कि कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टी20 प्रारूप से सन्यांस की घोषणा कर दी। मगर वे वनडे और टेस्ट में खेलना जारी रखेंगे।

यह भी पढ़ें : टीम इंडिया को छोड़ इस टीम में शामिल हुए मोहम्मद शमी, अब वहीं से खेलेंगे क्रिकेट!

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...