Kohli And Harshit Out Of Ind Vs Nz Match, These 2 Players To Debut, India'S Playing Xi Announced!

IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से हो चुका हैं। इस मेगा इवेंट के अबतक चार मुकाबले हो चुके हैं और पांचवा महामुकाबला आज भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जा रहा हैं। इस मैच के बाद भारतीय टीम का सामान 2 मार्च को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से होना है। जिसकी प्लेइंग इलेवन को लेकर अभी से ही चर्चा तेज हो गई।

ऐसा माना जा रहा है कि कीवी टीम के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और हर्षित राणा की छुट्टी हो सकती हैं उनकी जगह इन दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिल सकता हैं। तो आइए जानते है न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI….

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली-हर्षित की छुट्टी!

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले मैच में विराट कोहली और हर्षित राणा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आपको बता दें, किंग कोहली उस मैच में महज 22 रन बनाकर आउट हो गए थे वहीं हर्षित की बात करें तो उन्होंने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखाया था। अब अगर ये दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते है तो न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के खिलाफ आगामी मैच में इन दोनों खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: मैदान में उतरने से पहले ही कांपने लगे पाकिस्तान बल्लेबाजों के पांव, महामुकाबले में भारत का यह गेंदबाज करेगा डेब्यू

इन दो खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की भिड़त 2 मार्च को होनी हैं। इस मैच को जीत कर भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी। कीवी टीम के खिलाफ भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपन करते हुए नजर आएंगे। इन दोनों खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था। तीसरे नंबर पर बदलाव करते हुए मैनेजमेंट विराट कोहली की जगह ऋषभ पंत को मौका दे सकती है।

चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर जबकि पांचवे नंबर पर केएल राहुल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इसी के साथ यह माना जा रहा है कि इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ हर्षित राणा की जगह तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह चैंपियंस ट्रॉफी में अपना डेब्यू कर सकते है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI

Ind Vs Nz
Ind Vs Nz

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी

डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले में भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले 4 दिग्गज खिलाड़ियों के लिए आई बुरी खबर, नहीं खेल पाएंगे IND vs PAK महामुकाबला