Kohli Hit A Triple Century In Ranji

Kohli: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे चरण की शुरुआत आज से होने जा रही है। प्रथम श्रेणी मुकाबलों में इस बार टीम इंडिया के सीनियर्स खिलाड़ियों के साथ-साथ जूनियर्स खिलाड़ी भी अपने हुनर का जलवा बिखरते नजर आएंगे। आपको बता दें, बीसीसीआई ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद सभी को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी।

इन सब के बीच रणजी ट्रॉफी के दूसरे सत्र से पहले कोहली (Kohli) के तिहरे शतक की खूब चर्चा हो रही है, जिन्होंने अपने शानदार पारी से अपनी टीम को मजबूती दिलाई थी और गेंदबाजों की जमकर कुटाई भी की थी।

Kohli ने जड़ा तिहरा शतक

Taruwar Kohli
Taruwar Kohli

दरअसल हम जिस कोहली (Kohli) की बात कर रहे है। वो विराट कोहली नहीं बल्कि उनकी कप्तानी में खेलने वाले तरुवर कोहली है। आपको बता दें, तरुवर कोहली ने रणजी ट्रोफी के एक सत्र में तिहरा शतक जड़ा था। ऐसा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बन गए है। उनकी नाबाद 307 रन की पारी से मिजोरम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रोफी प्लेट ग्रुप मैच में बढ़त हासिल की थी। कोहली ने अपनी पारी में 408 गेंदें खेली और 26 चौके लगाए। कप्तान केबी पवन ने भी 102 रन बनाए, जिससे मिजोरम ने अपनी पहली 9 विकेट पर 620 रन बनाकर समाप्त घोषित की।

 देखें स्कोर कार्ड_

4,4,4,4,4..., कोहली का रणजी में धमाका, तिहरे शतक से बनाई रिकॉर्ड की किताब, गेंदबाजों ने किया नतमस्तक

यह भी पढ़ें: जिसने इंग्लैंड को चटाई धूल, उसे ही गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी से किया बाहर, अब होगा पछतावा

कोहली के नाम दो तिहरे शतक

Taruwar Kohli
Taruwar Kohli

बता दें कि तरुवर कोहली (Kohli) के नाम पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 2 तिहरे शतक भी दर्ज हैं। रणजी के पिछले सीजन में भी उनके बल्ले से तिहरा शतक निकला था। तरुवर पंजाब की ओर से भी रणजी खेलते रहे हैं। वह अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2008 जीतने वाली टीम इंडिया में भी थे। इस विश्व कप में विराट कोहली ने टीम इंडिया की कप्तानी की थी।

कौन है तरुवर कोहली

Taruwar Kohli
Taruwar Kohli

पंजाब के जालंधर में जन्मे तरुवर कोहली दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उनके पिता प्रोफेशनल स्विमर और वाटर पोलो प्लेयर हैं। तरुवर कोहली ने इससे पहले रणजी ट्रॉफी के 2012-13 के सत्र में झारखंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल में भी तिहरा शतक जड़ा था। बल्लेबाजी के अलावा कोहली (Kohli) तेज गेंदबाजी भी करते हैं। 2018-19 की विजय हजारे ट्रॉफी में तरुवर कोहली मिजोरम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले और विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। उन्होंने 7 मैचों में 373 रन बनाने के अलावा 8 विकेट भी हासिल किए थे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी पर मंडरा रहा है जान का खतरा! पिता ने गिड़गिड़ाकर मांगी मदद, बोले ‘कुछ भी हो सकता…