Kohli: रणजी ट्रॉफी के मैदान पर ऐसा तूफान आया, जिसे रोक पाना गेंदबाज़ों के बस से बाहर था। कोहली (Kohli) ने अपने क्लासिक अंदाज़ में सिर्फ कुछ ही गेंदों में तिहरा शतक ठोक डाला। 6,6,6,4,4…. ये केवल स्कोर नहीं, बल्कि गेंदबाज़ों की बेबसी की कहानी बयां कर रहे थे।
Kohli की इस सुनामी के आगे विपक्षी टीम पूरी तरह बिखर गई। हर शॉट में था परिपक्वता का जादू और आक्रामकता की चमक, जो दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर रही थी।
रणजी में आया Kohli का तूफान
मैच में जब कोहली (Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे तो हर तरफ सिर्फ उनका ही नाम था, हालांकि कोहली के नाम के साथ तिहरे शतक की बात हो तो ज़हन में विराट कोहली आता है, लेकिन इस बार रणजी ट्रॉफी में ये कारनामा किया पंजाब के बल्लेबाज तरुवर कोहली ने।
6 से 10 जनवरी 2013 के बीच रणजी (Ranji) ट्रॉफी 2013 के पहले क्वार्टरफाइनल में उन्होंने झारखंड के खिलाफ नाबाद 300 रन की ऐतिहासिक पारी खेली। चौकों और छक्कों की बौछार के बीच उनका यह प्रदर्शन घरेलू क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया।
यह भी पढ़ें-4,4,4,4,4…, कोहली का रणजी में धमाका, तिहरे शतक से बनाई रिकॉर्ड की किताब, गेंदबाजों ने किया नतमस्तक
झारखंड की ठोस शुरुआत: नेमत-जग्गी की शानदार पारियां
इस मुकाबले में झारखंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एक मजबूत स्कोर खड़ा किया। रमीज नेमत के 100 और इशांक जग्गी के 132 रन की शानदार पारियों की बदौलत टीम ने 401 रन बनाए। इस स्कोर ने शुरुआत में पंजाब पर दबाव बनाया, लेकिन आगे जो हुआ, उसने पूरा मैच बदल दिया।
पंजाब की ओर से जवाब में जबरदस्त बल्लेबाज़ी देखने को मिली। सबसे बड़ा आकर्षण रहे तरुवर कोहली, जिन्होंने 34 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 300 रन ठोक दिए। उनके साथ जीवनजोत सिंह (131) और उदय कौल (नाबाद 113) ने भी शतक जमाए।
पंजाब ने महज़ 3 विकेट खोकर 699 रन बनाकर पारी घोषित कर दी, जिससे मैच पूरी तरह उनके पक्ष में झुक गया। तरुवर कोहली की नाबाद तिहरी सेंचुरी ने विपक्षी गेंदबाज़ों की कमर तोड़ दी और रनबोर्ड पर दबदबा बना दिया।
मैच ड्रॉ, लेकिन पहली पारी की बढ़त से पंजाब ने मारी बाज़ी
झारखंड की दूसरी पारी में टीम ने बिना किसी नुकसान के 33 रन बनाए, लेकिन समय समाप्त होने के कारण मैच ड्रॉ रहा। हालांकि पहली पारी की बढ़त के आधार पर पंजाब को विजेता घोषित किया गया और सेमीफाइनल में जगह मिली।
तरुवर कोहली की यह पारी न सिर्फ उस मैच का टर्निंग पॉइंट बनी, बल्कि उनके करियर का भी सबसे चमकदार अध्याय। तरुवर कोहली की यह पारी न सिर्फ उस मैच का टर्निंग पॉइंट बनी, बल्कि उनके करियर का भी सबसे चमकदार अध्याय।
यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W..’ भारत का पड़ोसी बना मजाक का पात्र, T20I में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, पूरी टीम सिर्फ 8 रन पर समेटी