IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के खिलफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. पहला मैच ड्रॉ रहा, जिसकी कमान अजिंक्य रहाणे के हाथ में थी. वही यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान दोनों ही पारियों में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे फ्लॉप रहे. दूसरे टेस्ट मैच मुंबई होने वाला है. जिसमें भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हो सकती है.
दूसरे टेस्ट मैच में विराट की वापसी के बाद एक खिलाड़ी को बाहर का जाना होगा. जिस पर अभी संशय बना हुआ है. ऐसा माना जा रहा कि अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर के बीच जंग होगी, हालांकि अगले टेस्ट में कोहली किसकी जगह लेंगे, इस बात पर टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है. लेकिन श्रेयस अय्यर नेअपने पहले ही टेस्ट मैंच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सबका दिल जीत लिया.
श्रेयस अय्यर ने डेब्यू मैच में शानदार शतक लगाया, जिसकी प्रशंसा भारत के दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं. पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी के बावजूद दूसरे मैच में श्रेयस अय्यर को बाहर निकालना आसान नहीं होगा.
कोहली की वापसी पर किसका होगा पत्ता साफ?
दूसरे मैच में ये बात तय है कि कोहली के बाद एक खिलाड़ी को अपनी जगह गंवानी पड़ेगी. IND vs NZ के साथ खेली जा रही सीरीज में मौजूदा कप्तान की प्रदर्शन की बात की जाए तो पहले टेस्ट की पहली पारी 35 और दूसरी पारी में 4 रन बनाए. इस साल 12 टेस्ट मैचों में उनका औसत 20 से भी कम का है. जो इस बात को दर्शाता की वो पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं.

वहीं श्रेयस अय्यर को बैठाने को लेकर कोच Rahul Dravid ने जवाब देते हुए कहा,
‘हमने तय नहीं किया है कि हमारी अंतिम 11 क्या होगी और यह बहुत जल्दी है. कम से कम आज हमारा ध्यान इस मैच पर था. जब हम मुंबई जाएंगे तो हालात का जायजा लेंगे और लोगों की फिटनेस जांचेंगे. विराट कोहली भी साथ जुड़ेंगे, इसलिए हमें उनसे भी चर्चा करनी होगी और फिर कोई फैसला लेना होगा.’
लेकिन अब देखना ये होगा कि कोहली के शामिल होने के बाद किस खिलाड़ी का पत्ता साफ होगा.
हाथ आया पर मुंह ना लगा

शाहरुख खान की एक फिल्म का डायलॉग है ना? जीत के हारने वाले को बाजीगर कहते हैं. ऐसा ही कुछ दूसरे टेस्ट मैच में भारत के साथ हुआ. भारत अगर 1 विकेट ले लेता, तो मैच का परिणाम ही कुछ और होता, लेकिन भारत के गेंदबाजों ने पुरजोर कोशिस किए, जिसके बावजूद भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ हो गया. टीम इंडिया ने जीत का सुनहरा मौका हाथ से गंवा दिया. भारत की निगाहें अब दूसरे टेस्ट की जीत पर होगी.