Krunal-Pandya-Gets-Emotional-After-Hardik-Pandya-Wins-The-World-Cup
Hardik Pandya

Krunal Pandya: रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। भारत की इस सफलता में धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से नीली जर्सी वाली टीम को ख़िताब जीतने में मदद की।

इसी क्रम में अब हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक के साथ हुए बुरे बर्ताव पर अपना दुःख जाहिर किया।

भावुक हुए Krunal Pandya

Hardik Pandya
Hardik Pandya

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से हार्दिक पांड्या की बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई। इसके बाद उन्होंने हार्दिक के पिछले कुछ महीनों के मुश्किल समय पर अपने विचार रखे। क्रुणाल ने लिखा,

“हार्दिक और मुझे पेशेवर क्रिकेट खेलते हुए लगभग एक दशक हो गया है। पिछले कुछ दिन हमारे लिए काफी यादगार रहे, जिसका हमने सपना देखा था, वह पूरा हुआ। हर देशवासी की तरह मैं भी हमारी टीमों के प्रदर्शन से खुश हूं और मेरे भाई का इसमें अहम रोल है, यह जानकार मैं बहुत भावुक हो रहा हूं।”

यह भी पढ़ें : विराट कोहली नहीं रोहित शर्मा के दीवाने हैं ये बॉलीवुड सितारे, मानते हैं असल जिंदगी का हीरो 

Krunal Pandya ने कही बड़ी बात

Hardik Pandya
Hardik Pandya

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अपने भावुक नोट में आईपीएल 2024 के दौरान हार्दिक पांड्या के साथ हुए बुरे बर्ताव पर दुःख जताया। उन्होंने लिखा,

“पिछले छह महीने हार्दिक के लिए सबसे कठिन रहे हैं। जिस स्थिति से वह गुज़रा, वह उसका बिल्कुल भी हकदार नहीं था और एक भाई के रूप में मुझे उसके लिए बहुत – बहुत बुरा महसूस हुआ। हूटिंग करने वाले और उसके बारे में गंदी बातें कहने वाले भूल गए कि वह भी एक इंसान है, जिसमें भावनाएं हैं। वह किसी तरह मुस्कुराहट के साथ इन सबके बीच से गुजरा, हालांकि मैं जानता हूं कि उसके लिए मुस्कुराहट बनाए रखना कितना कठिन था। वह कड़ी मेहनत करता रहा और इस पर ध्यान केंद्रित करता रहा कि वर्ल्ड कप जीतने के लिए उसे क्या करने की जरूरत है, क्योंकि यही उसका अंतिम उद्देश्य था।”

बचपन का सपना हुआ पूरा

Hardik Pandya
Hardik Pandya

क्रुणाल पांड्या ने बताया कि वर्ल्ड कप जीतने का सपना हार्दिक पांड्या महज 6 वर्ष की उम्र से देख रहे थे और इसे पूरा करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की। क्रुणाल ने आगे बताया,

“हार्दिक ने अपने पुराने सपने को साकार करने के लिए जी-जान से मेहनत की है और उनके लिए इससे ज्यादा कुछ भी मायने नहीं रखता। उसके लिए 6 साल की उम्र से ही देश के लिए खेलना और विश्व कप जीतना सपना रहा है। मैं बस लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि हार्दिक ने अपने करियर में इतने कम समय में जो किया है वह अविश्वसनीय है। हर बार हार्दिक के जीवन में जब लोगों ने उसे रिजेक्ट किया, तो इसने उसे और भी मजबूत होकर वापस आने के लिए प्रेरित किया है।”

“हार्दिक के लिए हमेशा देश पहले रहा है और हमेशा ऐसा ही रहेगा। बड़ौदा से आने वाले एक युवा लड़के के लिए अपनी टीम को वर्ल्ड कप जिताने से बड़ी कोई उपलब्धि नहीं हो सकती। हार्दिक, मुझे तुम पर बहुत गर्व है। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं और तुम हर खुशी और तुम्हारे रास्ते में आने वाली सभी अच्छी चीजों के हकदार हो। मेरे मन में तुम्हारे लिए बहुत सम्मान है, मेरे बच्चू।”

 

यह भी पढ़ें : रोहित शर्मा और विराट कोहली वापिस लेंगे संन्यास? मिली बड़ी जानकारी, खुशी से झूमे फैंस

"