KS Bharat: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भारत (KS Bharat) इन दिनों रणजी ट्रॉफी में एक से बढ़कर एक तूफानी पारी खेलते नजर आ रहे हैं. आपको बता दे कि काफी लंबे समय से वह नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं है. यही वजह है कि रणजी ट्रॉफी में अपने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करके वह फिर से टीम में मौका पाना चाहते हैं.इस बार उन्होंने ऐसी बल्लेबाजी की है कि टूर्नामेंट में 500 रनों का आंकड़ा पार कर दिया है.
KS Bharat ने बल्ले से मचाया कहर
हम केएस भरत (KS Bharat) के जिस तूफानी पारी की बात करने जा रहे हैं, वह उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 से 2025 के दौरान खेलने के दौरान लगाई जहां उन्होंने सात मैच की 13 पारियों में 39 की औसत से 502 रन बनाने का काम किया. आपने इस पारी के दौरान भरत ने चार अर्धशतकीय पारी खेली.
हालांकि वह अपना शतक पूरा करने से चूक गए और 98 रन पर आउट हो गए. रणजी से पहले जब विजय हजारी ट्रॉफी खेली गई तो इसमें भी उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए एक से बढ़कर एक तूफानी पारी खेली.
टीम इंडिया में बंद हुआ मौका मिलना
साल 2023 में टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच में केएस भारत (KS Bharat) को डेब्यू करने का मौका मिला था और उन्होंने पिछले साल फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच खेला. उसके बाद से देखा जाए तो इस खिलाड़ी को मौके मिलने बंद हो गए. टीम इंडिया इसके बाद कई टेस्ट सीरीज खेल चुकी है लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को टीम में शामिल करने के बारे में नहीं सोचा है.
भरत (KS Bharat) को भारत के लिए केवल सात टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला और उसके बाद टीम इंडिया ने उनके लिए वापसी के सारे दरवाजे बंद कर दिए. ये खिलाड़ी निरंतर अपने कोशिश के दम पर टीम में वापसी के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे है.
Read Also: ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में टीम इंडिया दिखाएगी दम, CSK और मुंबई इंडियंस के 4-4 स्टार खिलाड़ी शामिल