Team India: भारतीय टीम अब इंग्लैंड के सामने पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलने उतरेगी। श्रृंखला का पहला मुकाबला 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। हालांकि उससे पहले भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनअधिकारिक टेस्ट मैच खेला गया। बता दें कि यह मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ। निर्धारित समय तक मैच का परिणाम न निकल पाने के चलते अंपायर और मैच रेफ्री ने दोनों कप्तान की सहमित से इसे बराबरी पर समाप्त कर दिया। टीम इंडिया (Team India) की तरफ से दूसरी पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने शानदार शतक जड़ा। अपनी इस पारी के साथ उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया।
केएस भरत ने Team India में अपना स्थान पक्का किया
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज होने से पहले टीम इंडिया (Team India) के सामने एक बड़ा सवाल था। वो प्रश्न ये था कि आखिर पहले मुकाबले में विकेटकीपर की भूमिका में कौन सा खिलाड़ी खेलने वाला है। दरअसल चयनकर्ताओं ने पहले दो मैचों के लिए चुनी गई टीम में तीन विकेटीकपर- केएल राहुल, केएस भरत व युवा ध्रुव जुरेल को शामिल किया था। वैसे अब यह लगभग तय हो गया है कि भरत (KS Bharat ) ही विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलने वाले हैं। दरअसल इस 30 वर्षीय खिलाड़ी ने भारत ए की तरफ से खेलते हुए इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध मुश्किल परिस्थितियों में 165 गेंदों में 116 रनों की बेमिसाल पारी खेली।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के शिष्य ने रणजी ट्रॉफी में खेली तुफानी पारी, शानदार दोहरा शतक लगाकर कोच को दी गुरू दक्षिणा
भारत ए और इंग्लैंड लायंस के बीच मुकाबला हुआ ड्रॉ
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड लायंस और भारत ए की टीम पहला अनअधिकारिक टेस्ट खेलने उतरी। भारत ए ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने पहली पारी 8 विकेट पर 558 रन बनाकर घोषित कर दी। जवाब में भारत ए पहली पारी में महज 227 रनों पर ऑलआउट हो गई। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 163 रन बनाकर घोषित कर दी। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ए ने केएस भरत (116), साईं सुदर्शन (97) व मानव सुथर (89) की बेहतरीन पारियों के दम पर मुकाबले को ड्रॉ करा लिया। बता दें कि निर्धारित समय तक टीम इंडिया (Team India) ने 5 विकेट पर 426 रन बना लिए थे।
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हुआ ये स्टार खिलाड़ी