Kuldeep Yadav : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के बीच टीम इंडिया के प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव जो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल की ओर से खेलते हुए आईपीएल के मौजूदा संस्करण में शानदार कार्य कर रहे है। उन्होंने अपने पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है,जिसके बाद से उनके बयान की चर्चा तेजी से हो रही है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के अनुसार केकेआर फ्रेंचाइजी में उन्हें सही मार्गदर्शन नहीं मिल सका। जिसके कारण उन्हें खराब दौर से गुजरना पड़ा।
Kuldeep Yadav ने अपने खराब दौर पर दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया (Team India) के स्टार स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको खूब प्रभावित किया है। इन दिनों आईपीएल 2024 (IPL 2024) में वह दिल्ली कैपिटल्स की और से खेलते हुए नजर आ रहे है। इस बीच कुलदीप यादव ने हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए अपने खराब दौर की बात की है। उन्होंने बताया की,,
“जब मैं केकेआर की तरफ से खेलता था उस समय मुझे मार्गदर्शन की जरूरत थी। माही भाई ने 2019 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना छोड़ दिया,जिसके बाद मुझे गाइडेंस को आवश्यकता थी लेकिन अब ऐसी स्थिति नही है। अब मैं अपने एक्सपीरियंस से चीजों को समझने का प्रयास करता हूं। “
उन्होंने आगे कहा की,
“मुझे अभी भी केकेआर (IPL 2016-20) में बिताए अपने समय पर पछतावा होता है,जो मैं अब कर पाता हूं । काश मैं इससे पहले कर पाता।”
IPL 2024 में ऐसा रहा प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में दिल्ली कैपिटल के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने मौजूदा संस्करण में 5 मैचों की 5 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट हासिल किए है। शानदार गेंदबाज कुलदीप यादव को लेकर कहा जा रहा है की इस साल जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के टीम इंडिया के स्क्वाड में उन्हें मौका मिल सकता है। फैंस का यह मानना है की प्रमुख स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव मेगा इवेंट में टीम इंडिया को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।