Kuldeep-Yadav-Gave-Great-News-To-His-Fans-Will-Take-A-Trip-Together-On-This-Day-Told-Who-Will-Be-His-Wife

Kuldeep Yadav:  विश्वकप में अपनी फिरकी का जादू बिखेरने वाले भारतीय टीम के बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव अब जल्द ही शादी करने वाले हैं। विश्वकप जीतने के बाद से ही ये अटकलें थी की कुलदीप यादव शादी करने वाले हैं और उनकी दुल्हन कोई बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। इन सभी दावों को और ज्यादा हवा लगे और मीडिया द्वारा इसमें और मिर्च मसाला लगा दिया जाए इससे पहले खुद कुलदीप यादव मीडिया के सामने आए और उन्होंने अपनी शादी से जुड़े जरूरी अपडेट दे दिए। साथ ही कुलदीप ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया की आखिर उनकी शादी बॉलीवुड अभिनेत्री से होने वाली है या नहीं।

शादी को लेकर बोले Kuldeep Yadav

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

बारबाडोस से विश्वकप की ट्रॉफी को भारत लाने के बाद इन दिनों सभी चैंपियन खिलाड़ी ब्रेक पर हैं और अपने परिवार के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव भी कानपुर में स्थित अपने घऱ पर पहुंच अपने परिवार के साथ इस जीत को इंजोए कर रहे हैं। कानपुर पुहंचने पर जिस गजब के अंदाज से कुलदीप का स्वागत किया गया था वो एक अद्भुत नजारा था।

एक हालिया इंटरव्यू में कुलदीप (Kuldeep Yadav) से जब पूछा गया की, वो शादी कब करने वाले हैं? तो कुलदीप ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि- “आप लोगों को जल्दी ही ये खुशखबरी मिलने वाली है”। इसका मतलब साफ है कि, अब कुलदीप यादव भी जल्द ही विवाह सूत्र में बंधने वाले हैं।

क्या बॉलीवुड एक्ट्रेस से करेंगे शादी?

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

बॉलिवुड और क्रिकेट के बीच का रिश्ता हमेशा से ही काफी गहरा रहा है। ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिन्होंने बॉलिवुड की हसीनाओं को ही अपना जीवनसाथी बनाया। ऐसे में जब स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की शादी की खबरें सामने आई तो अटकलें लगाई जाने लगी की कुलदीप किसी बॉलीवुड हसीना को ही अपनी जीवनसंगिनी बना सकते हैं। हालांकि अपने हालिया इंटरव्यू में कुलदीप ने इस तरह की सभी अटकलों की हवा निकाल दी है। उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी करने के सवाल पर कहा की,

“मैं किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस से शादी नहीं करने वाला हूं, मैं एक ऐसी जीवनसाथी चाहता हूं जो मेरे परिवार का ध्यान रखे”

विश्वकप में किया था शानदार प्रदर्शन

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

विश्वकप में भारतीय टीम को मिली जीत का सबसे बड़ा श्रेय टीम की गेंदबाजी यूनिट को जाता है। लगभग हर मैच में भारतीय गेंदबाजों ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों से कई मुश्किल सवाल पूछे हैं। उधर चाइना मैन कुलदीप यादव ने भी इस पूरे टूर्नामेंट में गजब की गेंदबाजी कर कई बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया है। इस विश्वकप में कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने कुल पांच मैच खेले हैं।

जिसमें उन्होंने 13.90 की एवरेज और 6.95 की इकोनॉमी से 10 विकेट लिए हैं। कुलदीप यादव ने बड़े और अहम मैचों में जबरदस्त गेंदबाजी कर टीम को कई बार संकट से निकाला है। अफगानिस्तान के खिलाफ कुलदीप ने दो विकेट चटकाए थे और बांग्लादेश के खिलाफ तो उन्होंने अद्भुत गेंदबाजी का प्रदर्शन कर तीन बल्लेबोजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।

90 करोड़ का बंगला, जिसने बर्बाद किया 3 सुपरस्टार का करियर, खरीदते ही हो गए पाई-पाई के मोहताज 

"