Kuldeep Yadav: टी20 एशिया कप 2025 में भारत और यूएई के बीच दुबई में खेले जा रहे ग्रुप-ए मुकाबले में यूएई की पूरी टीम महज़ 58 रन पर सिमट गई, जो उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट का सबसे छोटा स्कोर है। संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन सबसे ज़्यादा सुर्खियां बटोरीं स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने।
करीब 1 साल बाद टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने अपने शानदार स्पेल से सबका ध्यान खींचा। लंबे इंतज़ार के बाद टीम में वापसी करने वाले इस कलाई के जादूगर ने साबित कर दिया कि क्यों उन्हें भारत का सबसे भरोसेमंद स्पिनर माना जाता है।
कुलदीप ने एक ही ओवर में मचाई तबाही

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की वापसी किसी सपने जैसी रही। आखिरी बार उन्होंने जून 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20I खेला था, लेकिन एक साल से ज्यादा के ब्रेक के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी करते हुए यूएई की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी। अपने पहले ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन खर्च किए और बल्लेबाज़ों को बांधकर रखा। इसके बाद जैसे ही उन्होंने दूसरा ओवर शुरू किया, तो मैच का रुख बदल गया।
पहले ही गेंद पर राहुल चोपड़ा का शिकार
कुलदीप ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल चोपड़ा को चलता कर दिया। राहुल बड़े शॉट की कोशिश में शुभमन गिल को कैच थमा बैठे। इसके बाद उन्होंने अगली गेंद पर एक रन दिया और तीसरी गेंद को डॉट रखा। यूएई के बल्लेबाज़ दबाव में आ चुके थे और कुलदीप (Kuldeep Yadav) ने इस मौके का भरपूर फायदा उठाया।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
कप्तान और फिर अगला विकेट भी अपने नाम
कुलदीप ने ओवर की चौथी गेंद पर यूएई के कप्तान मुहम्मद वसीम को LBW आउट कर दूसरा झटका दिया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर हर्षित कौशिक को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस तरह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने महज़ एक ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर यूएई की बल्लेबाज़ी को पूरी तरह हिला कर रख दिया।
कुलदीप यादव की इस जादुई गेंदबाजी के बाद यूएई की टीम महज़ 50 रन के भीतर ही आधी टीम गंवा बैठी। यह प्रदर्शन न सिर्फ भारत के लिए मैच का टर्निंग प्वॉइंट रहा, बल्कि कुलदीप के लिए भी करियर का भी अहम पल है। एक साल बाद वापसी करने वाले इस स्पिनर ने दिखा दिया कि उनका अनुभव और हुनर किसी भी टीम के खिलाफ मैच का पासा पलट सकता है।
सस्ते में निपट गयी यूएई
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 13.1 ओवर में ही विपक्षी पारी समेट दी। भारत की ओर से कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने 2 ओवर में 4 रन देकर 3 विकेट चटकाए। वहीं, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को एक-एक सफलता मिली। यूएई की ओर से अलीशान शराफू (22) और कप्तान मुहम्मद वसीम (19) ही थोड़ी देर टिक सके, बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
यह भी पढ़ें: याद कर लें ये 3 चेहरे, एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया में नहीं देंगे दोबारा दिखाई