Kuldeep Yadav: गुरुवार को भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर 8 चरण का अपना पहला मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेला। इस मुकाबले को रोहित एंड कम्पनी ने 47 रन से एकतरफा अंदाज में अपने नाम किया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया था। मोहम्मद सिराज के स्थान पर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मौका दिया गया था। मगर मैच खत्म होने के बाद हिटमैन ने अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया।
Kuldeep Yadav का कटा पत्ता?
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना पहला मैच खेला। उन्होंने 4 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 33 रन खर्च किए और 2 अहम विकेट भी हासिल की। मगर मुकाबला खत्म होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि प्लेइंग इलेवन में किसी भी गेंदबाज की जगह पक्की नहीं है। वे वेन्यू और पिच का मिजाज देखते हुए निर्णय लेने कि किन गेंदबाजों को मौका देना है। आपको बता दें कि भारत को अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ एंटीगुआ में खेलना है।
यह भी पढ़ें : मार्नस लाबुशेन ने लपका क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन, वीडियो देख आपकी भी आंखें रह जाएंगी खुली
क्या बोले रोहित शर्मा?
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “परिस्थितियों और विपक्षियों का आकलन करने और उसके आधार पर जरूरत पड़ने पर हम बदलाव करने के लिए तैयार हैं। हमें लगा कि यहां (बारबाडोस में) तीन स्पिनर अच्छे थे, अगर अगली बार पिच तेज गेंदबाजी के अनुकूल रही, तो हम अधिक सीमर के साथ जाएंगे।”
हिटमैन के इस बयान से साफ़ हो गया है कि अगले मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का प्लेइंग इलेवन में होना तय नहीं है।
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें, तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 181/8 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। पावरप्ले में उनका स्कोर 35/3 था। इसके बाद उन्होंने लगातार विकेट गंवाएं और पूरी टीम 20 ओवर में महज 134 रन बनाकर सिमट गई।
यह भी पढ़ें : गौतम गंभीर नहीं यह दिग्गज बनेगा टीम इंडिया का अगला हेड कोच, ज़िम्बाब्वे के खिलाफ करेगा युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन