Kusal-Mendis-Apologized-To-Virat-Kohli-Gave-A-Big-Statement

Kusal Mendis : भारत में खेले जा रहे विश्वे कप 2023 (World Cup 2023) में 5 नवंबर को टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने वनडे क्रिकेट में अपना 49वां शतक लगाया। इस शतकीय पारी के बाद विराट कोहली को दुनियांभर से बधाई मिली। विराट की शतकीय पारी के बाद जब श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने उनको बधाई देने की बात पूछी गई थी,तब मेंडिस ने सीधे तौर पर बधाई देने से मन कर दिया था. अब श्रीलंकाई कप्तान ने इस बात की माफ़ी मंगाते हुए बड़ा बयान दे दिया है.

Kusal Mendis ने दिया बड़ा बयान

Kusal Mendis
Kusal Mendis

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) से जब पत्रकार ने उनसे पूछा था की,विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक लगा लिया है,इस पर आप उनको बधाई देंगे? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए कुसल मेंडिस ने विराट कोहली (Virat Kohli) को बधाई देने से मन कर दिया था. अब श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) को अपनी गलती का एहसास हुआ,जिसके बाद उन्होंने इस तरह के बयां पर खुद खेद जताया है। उन्होंने कहा की,

“मुझे नहीं पता था कि विराट कोहली ने अपना 49वां वनडे शतक लगाया है. पत्रकार ने अचानक सवाल पूछ लिया. मुझे सवाल समझ नहीं आया. 49 शतक लगाना आसान नहीं है. मैंने जो कहा वह गलत था, मुझे इसका अहसास हो रहा है.” .

https://twitter.com/mufaddal_vohra/status/1723610737980150001?t=G9huLmfIswvcRagtQY-R7w&s=19

यह भी पढ़े,,VIDEO: रोहित शर्मा के आउट होते ही टूटा पत्नी रितिका का दिल, चेहरे पर पसरा मातम, वायरल हुआ रिएक्शन

विश्व कप 2023 में श्रीलंका का प्रदर्शन

Sri Lanka Cricket Team
Sri Lanka Cricket Team

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) की अगुवाई वाली श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team) के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा,पुरे टूर्नामेंट में टीम को केवल 2 मुकाबलों में ही जीत हासिल हुई। जिनमे से एक मैच नीदरलैंड जैसी टीम के साथ भी था और एक मैच में गत विजेता इंग्लैंड से जीत मिली थी। उसके अतिरिक्त श्रीलंका टीम को सभी मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी. इस टूर्नामेंट से पहले और टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका क्रिकेट टीम के कई मुख्य खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बहार हो गए। श्रीलंका विश्व कप 2023 में ख़राब प्रदर्शन करने के कारण चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से बहार हो चुकी है।

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने पृथ्वी शॉ को टीम से किया बाहर, इस बड़ी वजह से अचानक लिया ये फैसला!

"