Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने खेल से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. नताशा स्टेनकोविक से तलाक के बाद जहां पहले हार्दिक का नाम विदेशी सिंगर जैस्मीन वालिया से जुड़ा था. अब वह मॉडल और फिटनेस कंटेंट क्रिएटर माहिका शर्मा को डेट कर रहे हैं. दोनों साथ में अपनी कई फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. कुछ दिन पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रोमांटिक और कोजी तस्वीरें साझा की थी. लेकिन अब इंटरनेट पर चर्चा चल रही है कि दोनों ने सीक्रेटली सगाई कर ली है.
Hardik Pandya ने Mahieka Sharma से की सगाई ?
माहिका शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें हार्दिक (Hardik Pandya) के साथ वह पूजा करती हुई दिखाई दें रहे थे लेकिन इस बीच माहिका की रिंग फिंगर ने यूजर्स का ध्यान खींच लिया. दरअसल, इन तस्वीरों में माहिका ने रिंग पहनी हुई है, जिसके बाद से इंटरनेट की दुनिया में खलबली मच गई हैं. फैंस कयास लगा रहे हैं कि, हार्दिक पांड्या ने चोरी-छिपे सगाई कर लगी है.
यूजर्स ने हार्दिक (Hardik Pandya) के अफेयर के बारे में चर्चा कर रहे हैं कि उन्होंने अपने रिश्ते को आगे बढ़ा लिया है. लोगों का कहना है कि दोनों ने अब सीक्रेटली सगाई कर ली है. हालांकि, इन अफवाहों पर हार्दिक और माहिका की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. अब ये कितना सच है, ये तो आने वाला ही वक्त बताएगा.
हार्दिक और नताशा का कब हुआ तलाक?
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक-दूसरे को डेट करने के कुछ वक्त में ही शादी कर ली थी. दोनों ने 31 मई 2020 को गुचपचुक तरीके से कोर्ट मैरिज की थी. अपनी शादी की जानकारी हार्दिक पांड्या ने खुद फैंस को दी थी. हलांकि, कोर्ट मैरिज के बाद हार्दिक पांड्या और नताशा ने 2023 फरवरी में उदयपुर में हिंदू और ईसाई रीति-रिवाजों के अनुसार एक भव्य समारोह फिर से शादी की थी.
वहीं, शादी के 4 साल बाद हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक अलग हो गए. एक बेटे के माता-पिता बनने के बाद दोनों को रिश्ते में खटास आ गई. लाख कोशिशों के बाद भी हार्दिक और नताशा अपना रिश्ता नहीं बचा पाए, और 18 जुलाई 2024 को तलाक ले लिया.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya की नेटवर्थ से लेकर…लग्जरी कारों की कलेक्शन, घर और कहां-कहां से होती है कमाई, जानें सबकुछ
