Sarfaraz Khan: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। पिछले साल आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने वाले सरफराज खान ने हार नहीं मानी और लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बनाते रहे है। डोमेस्टिक क्रिकेट ने एक बार फिर उनका जलवा देखने को मिला है, जहां उन्होंने हाल ही में एक मैच में 25 गेंद में 64 रन कूटकर आगामी आईपीएल ऑक्शन के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है।
Sarfaraz Khan ने 25 गेंद में कूट डाले 64 रन

दरअसल हम सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की जिस पारी की बात कर रहे है, वो उन्होंने ने आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025/2026 में हरियाणा के खिलाफ खेली थी। पुणे के डीवाई पाटिल एकेडमी स्टेडियम में मुंबई और हरियाणा के बीच मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए हरियाणा ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर शानदार 234 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत दमदार रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 50 गेंदों में 101 रन की शतकीय पारी खेली। अंजिक्य रहाणे के आउट होने के बाद वनडाउन पर उतरे सरफराज खान ने भी आक्रामक अंदाज में रन बरसाए। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 256 की स्ट्राइक रेट से 64 रन ठोक दिए, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस जो कभी भारत की शान थीं, अब विदेशी नागरिक बनकर गा रही हैं वहां के गुणगान
आईपीएल के लिए ठोकी दावेदारी
सैयद मुश्ताक अली में इस धमाकेदार पारी के साथ सरफराज खान (Sarfaraz Khan) ने आईपीएल में वापसी को लेकर अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। अक्सर उन्हें एक टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर देखा जाता रहा है, लेकिन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनके हालिया प्रदर्शन ने इस धारणा को पूरी तरह तोड़ दिया है। सीमित ओवरों के फॉर्मेट में जिस आक्रामक अंदाज और निरंतरता के साथ उन्होंने रन बनाए हैं, उसने चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजियों का ध्यान जरूर खींचा है। आईपीएल मिनी ऑक्शन में सरफराज खान की बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखी गई है और अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि उनकी यह शानदार फॉर्म उन्हें नीलामी में किसी टीम तक पहुंचा पाती है या नहीं।
SARFARAZ KHAN DESERVES AN IPL CONTRACT 🔥
– He has played important knocks for Mumbai in SMAT. pic.twitter.com/zbkdtWKZFk
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: जानें कब और कितने बजे से देख सकेंगे आईपीएल ऑक्शन? एक क्लिक में देखें पूरी जानकारी
