Lanka Premere League : मौजूदा समय मे श्रीलंका मे लंका प्रीमियर लीग चल रहा है। जिसमे बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की टीम धूम मचा रही है। आपको बता दे बॉलीवुड के स्टार संजय दत्त ने लंका प्रीमियर लीग मे एक टीम खरीदी हुई है,जिसने कल खेले गए अपने पिछले मुकाबले मे शानदार जीत दर्ज की है। मैच जीताने वाले हीरो और कोई नही बल्कि श्रीलंका के सुपस्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) रहे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन दिखाया। हसरंगा के बेहतरीन प्रदर्शन ने उनकी टीम बी-लव कैंडी को जाफना किंग्स के खिलाफ आठ विकेट की शानदार जीत दिलाई।
टीम बी-लव कैंडी ने जाफना किंग्स को रौंदा
संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मालिकाना वाली टीम बी-लव कैंडी ने जाफना किंग्स टीम के खिलाफ खेले गए मुकाबले मे बेहतरीन खेल दिखाया। लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premere League) के इस मुकाबले मे जाफना किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी लेकिन हसरंगा को नुवान प्रदीप की शानदार गेंदबाजी के दम पर केवल 117 रन ही बना सकी। जाफना किंग्स टीम की तरफ से सर्वाधिक रन दुनिथ वेलालागे ने 38 रन नाबाद बनाए। वहीं नुवान प्रदीप और हसरंगा ने तीन-तीन विकेट हासिल किए। जबकि इसरू उदाना और मैथ्यूज को 1-1 विकेट हासिल हुए।
वानिन्दु हसरंगा और फखर जमान ने संभाली टीम बी-लव कैंडी की पारी

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी संजय दत्त (Sanjay Dutt) की टीम बी-लव कैंडी की शुरुआत अच्छी रही,दिनेश चाँडीमल ने आते ही प्रहार करना शुरू कर दिया,दिनेश चाँडीमल 22 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। उनके आउट होने के बाद पिच पर खेलने आए वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) जिन्होंने आते ही दूसरे सलामी बल्लेबाज फखर जमान के साथ पारी को आगे बढ़ाया। हसरंगा ने आते ही जाफना किंग्स के गेंदबाजों की कुटाई शुरू कर दी,दूसरे छोड़ पर खड़े बल्लेबाज फखर जमान भी साथ दे रहे थे। फखर जमान 42 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद भी हसरंगा ने जाफना किंग्स के गेंदबाजों की कुटाई जारी राखी और मैच को शानदार तरीके से समाप्त करके अपनी टीम बी-लव कैंडी को 8 विकेट से जीत दिलाई। इस तरह से संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बी-लव कैंडी ने एकतरफा मुकाबले मे जाफना किंग्स को हराया।
यह भी पढ़े.. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ C टीम का ऐलान, क्रुणाल पांड्या बने कप्तान, 6 ओपनर और 5 ऑलराउंडर को मिला मौका
हसरंगा ने गेंद और बल्ले से किया कमाल

सूपस्टार ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने इस मुकाबले मे पहले गेंद और फिर बाद मे बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया। हसारंगा ने जहां गेंदबाजी मे 3 विकेट अपने नाम किए वहीं बल्लेबाजी मे हसरंगा ने मात्र 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 52 रन की नाबाद पारी खेली। हसरंगा ने इस पारी मे तीन लंबे छक्के लागने के साथ 5 चौके भी लगाए। हसरंगा के इस प्रदर्शन के बाद बी-लव कैंडी के मालिक संजय दत्त (Sanjay Dutt) उनपर जरूर खुश होंगे,क्योंकि हसरंगा ने उनकी टीम को बड़ी आसानी के साथ इस मैच को जीताकर लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premere League) के पॉइंट्स टेबल पर अच्छी स्थिति मे लाकर खड़ा कर दिया है।
यह भी पढ़े.. टीम इंडिया के ये 5 खिलाड़ी रह चुके हैं इंजीनियर, लेकिन लाखों की नौकरी छोड़ बने क्रिकेटर