Lenovo Legion Slim 7 को आज इंडिया में लांच कर दिया है. लेनोवो का ये लेटेस्ट लैपटॉप दुनिया का सबसे पतला गेमिंग लैपटॉप है. गेमिंग लैपटॉप में काफी दमदार Ryzen 7 प्रोसेसर और Nvidia’s RTX 3XXX-series GPU का इस्तेमाल किया गया है. लैपटॉप में Window 11 मिलती है. तो चलिए एक नजर डालते हैं लैपटॉप के प्राइस और फीचर्स पर.
Lenovo Legion Slim 7 की कीमत और उपलब्धता
कंपनी के इस नए गेमिंग लैपटॉप को एक ही कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. लैपटॉप की कीमत 1,44,990 रुपए है. इसको आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ही प्लेटफार्म पर 28 फरवरी से खरीद सकते है. Lenovo Legion Slim 7 के लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहकों को 3 महीने के लिए Xbox Game Pass का एक्सेस मिल रहा है. इसमें 100 हाई क्वालिटी PC गेम्स मिलते हैं.
Lenovo Legion Slim 7 के फीचर
फीचर की बात करे तो लैपटॉप में WQHD IPS एंटी ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है. डिस्प्ले का रेज़ोलुशन 2560×1440 पिक्सेल है जबकि रिफ्रेश रेट 165Hz तक मिलता है. डिस्प्ले DC Dimmer टेक्नोलॉजी और Dolby Vision से लैस है. लैपटॉप Window 11 पर रन करता हुआ मिलता है.
बेहतर ग्राफिक्स के लिए यहां पर Nvidia GeForce RTX 3060 और 6GB GDDR6 ग्राफिक्स मैमोरी का इस्तेमाल किया गया है. वैसे लैपटॉप में AMD Ryzen 7 5800H प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने डिवाइस को 8GB DDR4 रैम 3200MHz के साथ लांच किया है. कंपनी ने इस लैपटॉप में RGB लाइटिंग वाला फुल साइज की-बोर्ड मिल रहा है। डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स लगे हैं.
लैपटॉप में 1TB का स्टोरेज ऑप्शन भी मिलता है. विडियो कॉलिंग के लिए इसमें 720p का वेबकैम भी दिया गया है. पॉवर की बात करे तो इसमें 71Whr की बड़ी बैटरी 8 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ इस्तेमाल की गई है. इसका वजन 1.9 किलोग्राम और साइज 356x252x15.9mm है.
ये भी पढ़े:
OnePlus ने लांच किया फ्लैगशिप सीरीज का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, जानें फोन की कीमत और खासियत
Realme ने GT 2 सीरीज के तहत लांच किए दो नए स्मार्टफोन्स, जानें फोन में क्या-क्या होगा खास