Liam Livingstone : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले इन दिनों इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच 5 ओडीआई मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार को इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेला गया।जिसमे इंग्लैंड के हरफनमौला क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध शानदार पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दिया। वर्ल्ड कप 2023 से पहले लियाम लिविंगस्टोन की यह पारी देखकर कुछ क्रिकेट फैंस यह भी कह रहे है की भारत में होने वाले इस वर्ल्ड कप में भी लियाम लिविंगस्टोन अपनी बल्लेबाजी से गदर मचाएंगे। आगे हम न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध खेली गई लियाम लिविंगस्टोन की पारी की चर्चा विस्तार पूर्वक करेंगे।
लियाम लिविंगस्टोन ने बल्ले से मचाई तबाही
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेली जा रही सीरीज के दौरान दूसरे ओडीआई मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के हरफनमौला क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) ने शानदार बल्लेबाजी किया। उन्होंने न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध बल्लेबाजी करते हुए मात्र 78 गेंदों में ही 95 रनों की नाबाद पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन ने अपनी इस पारी के दौरान 9 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 121.79 की रही। लियाम लिविंगस्टोन के इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने निर्धारित 34 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 226 रन बना लिए और न्यूज़ीलैंड के सामने 227 रनों का लक्ष्य रख दिया।
Ruthless Liam Livingstone!
3 sixes in a row by him. pic.twitter.com/VTtSwEuQrR
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 8, 2023
जानिए मैच का हाल
इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड (ENG vs NZ) के बीच खेले गए दूसरे ओडीआई मैच मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी किया। इस मैच इंग्लैंड की टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फेल रहा। वहीं निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन दिखाया। लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) और निचले क्रम के बल्लेबाजो के योगदान की मदद से इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड के सामने 227 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम की तरफ से डेरील मिचेल (Daryl Mitchel) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नही खेल सका। मिचेल ने 57 रनों की पारी खेली लेकिन किसी भी बल्लेबाज ने उनका भरपूर साथ नही दिया। जिसके कारण इस मुकाबलें को न्यूज़ीलैंड की टीम 79 रनों से हार गई।
यह भी पढ़े,,VIDEO: रोहित शर्मा ने शादाब खान को वर्ल्ड कप 2019 जैसा लगाया एक बार फिर से छक्का, वीडियो हुआ वायरल