Lionel Messi Started Crying During The Match

Lionel Messi: सोमवार को कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के रोमांचक फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने कोलंबिया को 1 – 0 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। अर्जेंटीना ने 16वीं बार यह ख़िताब अपने नाम किया है। हालांकि, इस मैच के दौरान एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला।

अर्जेंटीना के कप्तान और दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) मुकाबले के दौरान फुट – फुट कर रोते हुए दिखाई दिए। इस वाकिए का वीडियो भी सामने आया, जिसे देख किसी भी फुटबॉल प्रेमी का दिल पसीज जाएगा।

क्यों रोने लगे Lionel Messi?

Lionel Messi
Lionel Messi

दरअसल, मैच के दौरान दूसरे हाफ में मेसी (Lionel Messi) चोटिल हो गए थे। उनके दाएं पैर में गंभीर मोच आ गई थी। उनकी यह चोट इतनी गहरी थी कि मेसी बीच मैदान में लेटकर दर्द से कराहते हुए नजर आए। इसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनके दाहिने पैर का एंकल में काफी सूजन भी दिखाई दे रही थी। मेसी की इंजरी के बाद अर्जेंटीना ने निकोलस गोंजालेज को सबस्टिट्यूट प्लेयर के रूप में मैदान में उतारा था।

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को पाकिस्तान आना ही पड़ेगा, PCB ने भारत को दी धमकी, अगर नहीं माना कहना…..

स्टेडियम में आया आंसुओं का सैलाब

Lionel Messi
Lionel Messi

मैच से बाहर होने के बाद लियोनल मेसी (Lionel Messi) डग आउट में बैठकर फुट फुट कर रोते नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने पैर पर आइसपैक भी बांधा हुआ था। मगर असहनीय दर्द के चलते उनके आँखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। इस वाकिए का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। आज लियोनल मेसी की यह भावुक वीडियो नीचे देख सकते हैं।

अर्जेंटीना ने जिता ख़िताब

Lionel Messi
Lionel Messi

आपको बता दें कि कोलंबिया के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले को अर्जेंटीना ने 1 – 0 के अंतर से जीत लिया। 90 मिनट तक किसी टीम ने गोल नहीं किया, तो मैच को 30 मिनट के लिए बड़ा दिया गया। इसके बाद 111 मिनट तक कोई गोल नहीं हुआ था, मगर 112वें मिनट में अर्जेंटीना की तरफ से लौटरो मार्टिनेज ने गोल किया और आखिर में अर्जेंटीना ने मैच को जीत लिया। यह नीली जर्सी वाली टीम का 16वां कोपा अमेरिका का ख़िताब है।

यह भी पढ़ें : ज़िम्बाब्वे को रौंदने के बाद शुभमन गिल ने श्रीलंका के लिए जारी की चेतावनी, कहा ‘अगला नंबर तुम्हारा….

"