Asia Cup 2023 : एशिया कप 2023 को शुरू होने बस कुछ ही दिन शेष है, इस टूर्नामेंट को 13 बार ओडीआई और 2 बार टी20 फॉर्मैट मे खेला जा चुका है। इस बार एशिया कप (Asia Cup) को ओडीआई फॉर्मैट मे खेला जाना है,आपको बता दें ओडीआई फॉर्मैट मे खेले गए एशिया कप (Asia Cup) मे सबसे ज्यादा 6 बार टीम इंडिया ने कब्जा किया है। अगर हम बात करें ओडीआई एशिया कप मे मैच जीतने की तो टीम इंडिया इस मामले मे थोड़ी पीछे है। ओडीआई फॉर्मैट मे खेले गए एशिया कप मे सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले मे टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है आइए जानते है की इस मामले मे पहले नंबर पर कौन है?
1. श्रीलंका

ओडीआई फॉर्मैट मे खेले गए एशिया कप (Asia Cup) मे सबसे ज्यादा मैच जीतने का रीकॉर्ड श्रीलंका के पास है। श्रीलंका ही एक मात्र ऐसी क्रिकेट टीम है,जिसने एशिया कप के सभी संस्करणों मे भाग लिया है। श्रीलंका ने ओडीआई फॉर्मैट के एशिया कप मे कुल 50 मुकाबलें खेलें है,जिसमे उसे 34 मे जीत और 16 मे हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका ने 5 बार ओडीआई फॉर्मैट के एशिया कप (Asia Cup) पर कब्जा जमाया है। वही पिछले साल खेले गए टी 20 एशिया कप को भी जीतने मे श्रीलंका की टीम सफल हुई थी।