2.भारत

ओडीआई फॉर्मैट मे खेले गए एशिया कप (Asia Cup) के 13 संस्करणों मे से टीम इंडिया ने केवल 12 संस्करण मे भाग लिया है,टीम इंडिया 1986 मे खेले गए एशिया कप मे शामिल नही थी। इस दौरान भारत की टीम ने 49 मैच ओडीआई फॉर्मैट के एशिया कप (Asia Cup) मे खेले है और उनमे से 31 बार जीत हासिल हुई है,जबकि 16 बार उसे हार का सामना भी करना पड़ा है तो वहीं टीम इंडिया का 1 मैच टाइ और 1 मैच नों रिजल्ट भी घोषित हुआ है। टीम इंडिया ओडीआई फॉर्मैट के एशिया कप (Asia Cup) मे दूसरा सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम है।