5. अफगानिस्तान

ओडीआई फॉर्मैट के एशिया कप (Asia Cup) मे अफगानिस्तान की टीम ने केवल 2014 और 2018 के संस्करण मे ही भाग लिया था। जिसमे 9 मुकाबले खेले है 3 मुकाबलों मे अफगानिस्तान को जीत मिली है और 5 मुकाबलों मे उसे हार का सामना करना पड़ा है,जबकि 1 मुकाबला अफगानिस्तान का टाइ रहा है । अभी तक अफगानिस्तान की टीम एशिया कप(Asia Cup) के फाइनल मे जगह बनाने मे कामयाब नही हुई है उम्मीद यह की जा रही है की इस बार के एशिया कप मे अफगानिस्तान की टीम अन्य टीमों को जबरदस्त टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के प्यार में पागल थी रवीना टंडन!, लेकिन इस वजह से टूट गई थी शादी, सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई