LLC 2023: लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) का फाइनल मुकाबला शनिवार यानि 9 दिसम्बर को सूरत में अर्बनराइजर्स हैदराबाद और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया। इस खिताबी मुकाबले में हरभजन सिंह की अगुवाई वाली मणिपाल की टीम ने सुरेश रैना की अगुवाई वाली हैदराबाद को 5 विकेट से पटखनी देकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
भज्जी ने फाइनल मुकाबले टॉस जीतकर रैना की कप्तानी वाली हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीम का स्कोर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों 187/5 रहा। टाइगर्स ने इस लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आइये आपको विस्तार से लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) के फाइनल मुकाबले का पूरा हाल बताते हैं।
रिकी और गुरकीरत के अलावा नहीं चला किसी का बल्ला

अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज रिकी क्लार्क और गुरकीरत सिंह ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली। दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 122 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 150 के पर पंहुचा। क्लार्क ने 52 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 80 रन बनाए, जबकि गुरकीरत सिंह ने 36 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की आतिशी पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर ही अर्बनराइजर्स हैदराबाद की टीम 187 रन बना सकी। रिकी और गुरकीरत के अलावा हैदराबाद के लिए ड्वेन स्मिथ (21) और पीटर ट्रेगो (17) ही दहाई का आंकड़ा छू सके।
असेला गुणारत्ने रहे मणिपाल की जीत के हीरो

मणिपाल टाइगर्स की जीत में सभी खिलाड़ियों का योगदान रहा, लेकिन असेला गुणारत्ने ने 29 गेंदों में 5 ताबड़तोड़ छक्के जड़ते हुए 51 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर सभी का दिल जीत लिया। उनकी पारी के दम पर ही मणिपाल ख़िताब जीतने में सफल रही। उन्हें अपनी इस शानदार इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
हालांकि, गुणारत्ने के अलावा रोबिन उथप्पा और चाडविक वाल्टन ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 71 रन की पार्टनरशिप हुई। उथप्पा ने 27 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए। वहीं, चाडविक के बल्ले से 17 गेंदों में 29 रन की पारी निकली। इसके अलावा एंजेलो परेरा ने भी 23 गेंदों में 30 रन बना टीम की जीत में योगदान दिया। स्टुअर्ट बिन्नी के अलावा हैदराबाद के सभी गेंदबाजों को मणिपाल के बल्लेबाज ने जमकर कुटाई की और लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 (LLC 2023) के फाइनल मुकाबले को 5 विकेट से अपना नाम कर लिया।